रोहतक जिले के महम चौबीसी के मदीना गांव में बुधवार को सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक किराए के मकान से कुल 145 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। इनमें से 65 सिलेंडर भरे हुए और 80 खाली पाए गए। छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। जब्त किए गए सिलेंडरों में घरेलू और कॉमर्शियल दोनों प्रकार के सिलेंडर शामिल हैं। किराए के मकान में रखे हुए थे सिलेंडर ये सभी एचपी और भारत गैस कंपनियों के नाम से थे। फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि सिलेंडर मदीना गांव के एक किराए के मकान में रखे हुए थे। छापेमारी के दौरान मकान का मालिक मौके से फरार हो गया। सीएम फ्लाइंग ने तुरंत पुलिस को बुलाया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस अधिकारियों ने सभी सिलेंडरों को सील कर दिया है और आगामी कार्रवाई के लिए बहु अकबरपुर थाना प्रभारी को मामला सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी किस गैस एजेंसी के साथ मिलकर यह अवैध कारोबार चला रहा था। जांच अधिकारी इस संबंध में आगे की जानकारी जुटा रहे हैं।
रोहतक के मदीना में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण का पर्दाफाश:सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की रेड, 145 सिलेंडर जब्त, मालिक फरार
3