हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के खेड़ी चौपटा में निर्माण मजदूरों ने बुधवार को नई अनाज मंडी में एक बैठक आयोजित की। बैठक में मजदूरों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया। बैठक की अध्यक्षता तहसील प्रधान चतर सिंह ने की। संचालन सुरेंद्र सैनी ने किया। पंजीकरण ब्लॉक करने को लेकर रोष बैठक में हरियाणा इंटक के महामंत्री एवं भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मबीर लोहान, प्रदेश महासचिव कृष्ण नैन और प्रदेश सचिव जोरा पावड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य मुद्दा हरियाणा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट को बंद करना और मजदूरों के पंजीकरण को ब्लॉक करना था। उपस्थिति की वेरिफिकेशन फर्जी वक्ताओं ने बताया कि सरकार ने मजदूरों का पंजीकरण अस्थाई रूप से रोक दिया है। सरकार का कहना है कि 90 दिन की कार्यस्थल उपस्थिति की वेरिफिकेशन फर्जी है। मजदूर नेताओं ने सवाल उठाया कि जब मजदूरों को वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी नहीं दी गई, तो गलती का खामियाजा उन्हें क्यों भुगतना पड़ रहा है। सरकार ने यूनियनों के अधिकार छीने धर्मबीर लोहान ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2018 से सरकार ने यूनियनों के अधिकार छीन लिए। पंचायत सचिव, पटवारी, लेबर ऑफिसर जैसे अधिकारियों को वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इन अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि अब मजदूरों के पंजीकरण और कल्याणकारी योजनाओं पर रोक लगाकर मजदूरों को ही दंडित किया जा रहा है। इनमें वे पंजीकरण भी शामिल हैं जो श्रम विभाग के कैंप लगाकर विधिवत किए गए थे। आंदोलन तेज करने की चेतावनी मजदूरों ने खेड़ी चौपटा उप तहसील के नायब तहसीलदार ओमवीर के माध्यम से हरियाणा के श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही निर्णय लिया गया कि 21 अगस्त को हिसार में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। मजदूरों ने चेतावनी दी, कि यदि सरकार ने कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इसकी जिम्मेदारी सरकार-प्रशासन की होगी।
हिसार में वेबसाइट बंद को लेकर लोगों ने जताया विरोध:खेड़ी चौपटा में निर्माण मजदूरों की बैठक, श्रम मंत्री को भेजा ज्ञापन
3