पंजाब के लुधियाना के कस्बा रायकोट के गांव ब्रह्मपुर के एक मध्यमवर्गीय जमींदार परिवार के बेटे मनिंदर सिंह की कनाडा के एडमोंटन शहर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ड्राइवर ने अचानक अपनी गाड़ी सड़क पर उतार दी, जिससे मनिंदर सिंह का ट्राला ट्रक से टकरा गया। हादसा इतना भयावक था कि ट्राले का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण मनिंदर की मौके पर ही मौत हो गई। मनिंदर के पिता कुलदीप सिंह और भाई जतिंदर सिंह ने बताया कि यह सूचना उन्हें गांव के सरपंच रघबीर सिंह के जरिए सुबह करीब 4.30 बजे मिली। रिश्तेदारों ने कनाडा से फोन करके बताया कि कल दोपहर करीब 12 बजे मनिंदर सिंह की टक्कर इतनी जबरदस्त हुई थी कि ट्राले का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। मनिंदर के सिर और शरीर में अंदरुनी चोटें लग गई। एडमोंटन पुलिस को सात घंटे रोकना पड़ा यातायात
हादसे के कारण एडमोंटन पुलिस को सात घंटे तक यातायात रोकना पड़ा। मनिंदर का शव कैलगरी अस्पताल ले जाया गया जहां दो दिनों तक मेडिकल जांच और पुलिस जांच जारी रहेगी, जिसके बाद अंतिम संस्कार के बारे में फैसला लिया जाएगा। 2019 में गया था कनाडा,ड्राइवरी का करता था काम
मनिंदर सिंह 2019 में कनाडा गया था और वहां ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे थे। अपनी मेहनत, मिलनसार स्वभाव और मानवीय गुणों के कारण वे पूरे गांव में लोकप्रिय था। उनके आकस्मिक निधन से पूरे गांव में शोक है। गांव वालों ने केंद्र और पंजाब सरकार से मांग की है कि मनिंदर का शव देश वापस लाया जाए और पीड़ित परिवार, जो एक साधारण किसान परिवार है, को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
लुधियाना के युवक की कनाडा में मौत:ट्रक से टकराया ट्राला,2019 में गया था विदेश,गांव लाया जाएगा शव
4