हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी की हिसार जिले के नारनौंद इकाई ने बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के नाम ज्ञापन सौंपा। पुरानी पेंशन योजना बहाल करना प्रमुख ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल की गई। इनमें प्रोबेशन अवधि समाप्त करना, विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करना, लंबित पदोन्नतियों को अमल में लाना और पुरानी पेंशन योजना बहाल करना प्रमुख हैं। कर्मचारियों का कहना है कि इन समस्याओं से न केवल टीचरों में असंतोष है, बल्कि विद्यालयों की कार्यप्रणाली पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। प्रदर्शन में ये रहे शामिल प्रदर्शन की अगुआई ब्लॉक अध्यक्ष नरेश नरवाल ने की। इस दौरान हरियाणा स्कूल टीचर संघ, सर्व कर्मचारी संघ और हेमसा से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रदर्शन में विजय पीटीआई, योगेंद्र माजरा, राममोहन सहायक, महेंद्र यादव, अनिल सैनी, सुखबीर, बलजीत और रोहताश दूहन सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। सरकार बार-बार आश्वासन देकर टाल रही प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार बार-बार आश्वासन देकर समस्याओं को टाल रही है। कर्मचारी वर्षों से समाधान की राह देख रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को प्रदेश स्तर पर तेज किया जाएगा। साथ ही व्यापक प्रदर्शन की योजना भी बनाई जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया आश्वासन खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर आवश्यक कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
नारनौंद में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन:रिक्त पदों पर भर्ती की मांग, कर्मचारियों ने मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
3