Adnan Sami On Salman Khan Statement: सिंगर अदनान सामी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी आवाज के जादू से लोगों को खूब इंप्रेस किया है और उनके चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है. कभी अदनान को उनके वजन को लेकर भी काफी ट्रोल किया जाता था. एक बार बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अदनान सामी को उनके म्यूजिक वीडियोज में लड़कियों के साथ रोमांस करने को लेकर उनपर तंज कसा था. हाल ही में सिंगर ने उसका जवाब दिया है.
आप की अदालत में अदनान सामी से पूछा गया कि सलमान खान ने उनके लिए कहा था कि हम तो सेहत बना बनाकर थक गए. फिटनेस कर करके थक गए और ये इस हालत में होते हुए भी रोमांस करता है. इसके साथ 6-6 हिरोइन एक साथ दिखाई देती हैं.
’गानों में तो रोमांस निकलता ही निकलता है'
अदनान सामी ने आगे कहा- ‘ये संगीत का जादू है, मैं क्या बताऊं. गाने ऐसे हैं, गानों में तो रोमांस निकलता ही निकलता है और अगर जैसे मैंने कहा और आपने भी सही कहा कि मैं हजारों गाने नहीं करता, चंद गाने ही करता हूं लेकिन बड़े पैशन और सोच-समझकर और दिल से करता हूं.'
पाकिस्तान से भारत शिफ्ट हुए अदनान सामी
बता दें कि अदनान सामी का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. लेकिन वे भारत में शिफ्ट हो गए और 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता भी मिली. इसी इंटरव्यू के दौरान सिंगर ने अपने भारत रुकने की वजह भी बताई. उन्होंने बताया कि जब 1998 में जब उनके कुछ गाने रिलीज हुए तो पाकिस्तानी म्यूजिक इंडस्ट्री उनके एल्बम को प्रमोट तक नहीं किया था. तब उन्होंने आशा भोसले से बात की थी और उनके कहने पर ही वे मुंबई आ गए थे.
आशा भोसले के कहने पर भारत आए थे सिंगर
अदनान सामी ने कहा- ‘मैंने आशा जी से कहा कि मैं निराश हूं. मुझे लगता है कि घर पर लोगों ने मेरे साथ काम न करने का मन बना लिया है, उन कारणों के बारे में मुझे भी नहीं पता. मैंने उनसे पूछा कि क्या हम लंदन में साथ में कुछ रिकॉर्ड कर सकते हैं. लंदन क्यों? उन्होंने मुझसे पूछा. मैंने कहा कि मैं वहां कुछ लोगों को जानता हूं, शायद मैं उनके साथ काम कर सकूं. उन्होंने कहा कि देखो, अगर तुम वाकई कुछ प्रभावशाली करना चाहते हो, तो मुंबई आओ. ये हिंदी संगीत की राजधानी है. अगर यहां कुछ काम करता है, तो ये ग्लोबल हो जाता है. ये वो जगह है जहां जादू होता है.'