Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 11: राजकुमार राव बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. वो शाहरुख खान की तरह आउटसाइडर हैं और उनकी ही राह पह चलते हुए स्टार पावर के साथ अच्छे एक्टर की पहचान बनाई है.
राजकुमार राव के शुरुआती दिन काफी संघर्षों से भरे रहे हैं. उन्होंने अपने कई इटरव्यूज में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए बताया है कि उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ा.
राजकुमार राव को फ्रूटी और पारले बिस्किट खाकर भी गुजारा करना पड़ा. उन्होंने तो ये तक बताया था कि उनकी जेब में सिर्फ 18 रुपये बचे थे और ऐसे समय में वो किसी तरह खर्च चला रहे थे. हालांकि, जब उन्हें बॉलीवुड में मौका मिला तो सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में से एक ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में उनके खाते में आ गईं.
अब हाल फिलहाल में आई ‘भूल चूक माफ’ ने उनके स्टार पावर को और मजबूत किया है. यहां जानिए फिल्म ने सिर्फ 11 दिन में कितना कलेक्शन कर लिया है और मेकर्स को कितना फायदा पहुंचाया है.
’भूल चूक माफ’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी फिल्म ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, पहले हफ्ते में ही 45.41 करोड़ रुपये कमा लिए. वहीं दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई 15.19 करोड़ रही. यानी फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में 60.60 करोड़ कमाते हुए अपना पूरा बजट निकाल लिया.
वहीं फिल्म ने आज 6:40 बजे तक सैक्निल्क के मुताबिक, 1.3 करोड़ कमा लिए हैं. अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 61.90 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
’भूल चूक माफ’ का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
करण शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म को 50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और फिल्म ने 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 72.15 करोड़ कमा लिए हैं. आज का कलेक्शन जोड़ने पर ये करीब 75 करोड़ पहुंचता है यानी फिल्म अपने बजट का करीब 150 प्रतिशत निकाल चुकी है.
’भूल चूक माफ’ बनी राजकुमार राव की थर्ड हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म
राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने इंडिया में 597.99 करोड़ रुपये और इसके पहले पार्ट ‘स्त्री’ ने 129.83 करोड़ रुपये कमाए थे. इन दोनों फिल्मों के बाद ‘भूल चूक माफ’ एक्टर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है.
कमाल की बात ये है कि फिल्म ने ये उपलब्धि ऐसे समय में अपने नाम की है जब बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही अजय देवगन की ‘रेड 2’ और टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ जैसी फिल्में धमाल मचा रही हैं.