हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव ढाणी ठेठरबाढ में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। चोर करीब 10 लाख रुपए के जेवर और 20 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। पीड़िता प्रवीन देवी ने डहीना चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। ससुर ने फोन कर दी सूचना जानकारी के अनुसार शिकायत में प्रवीन देवी ने बताया कि 17 मई से अपने मायके पाथेड़ा गई हुई थी। उनके पति विदेश में रहते हैं, घर पर कोई नहीं था। 1 जून को सुबह 6:30 बजे प्रवीन देवी को उनके ससुर का फोन आया। ससुर ने बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। 31 मई को छत पर तिरपाल डालने गए ससुर ने देखा कि मुख्य गेट का ताला सही था। हालांकि हॉल का ताला टूटा हुआ था। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जांच में पता चला कि चोर दीवार फांदकर घर में घुसे। कमरे में रखी अलमारी की चाबी ड्रेसिंग टेबल पर थी। चोरों ने चाबी से अलमारी खोलकर जेवर और नकदी चुरा ली। जिसकी कीमत करीब 10 लाख बताई गई है। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर डहीना चौकी में धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेवाड़ी में 10 लाख के जेवर और नकदी चोरी:मायके गई हुई थी पत्नी, दीवार फांदकर अंदर घुसे चोर
11