गुरुग्राम जिले में मानेसर नगर निगम ने मानसून के दौरान होने वाले जलभराव से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। नागरिक 9773797486 या 0124-2012232 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इन नंबरों पर 24 घंटे कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने सोमवार को मानसून की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने इंजीनियरिंग विंग और सफाई शाखा को मिलकर काम करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि निगम क्षेत्र में सफाई और जलभराव की जिम्मेदारी नगर निगम की है। इंजीनियरिंग विंग ने बताया कि जलभराव की संभावित जगहों का निरीक्षण कर लिया गया है। इस वर्ष इन स्थानों पर जलभराव नहीं होगा। आयुक्त के सर्टिफिकेट देने के आदेश आयुक्त ने अधिकारियों को इसका सर्टिफिकेट देने के आदेश दिए। उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा को सफाई कार्यों की निगरानी और विभागों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जेई और एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के दौरे की जियो टैग फोटो साझा करें। आंधी-तूफान की स्थिति में रात में भी टूटे पेड़ों को तुरंत हटाया जाएगा।
फर्रुखनगर में जलभराव से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी:मानेसर निगम की 24 घंटे की सेवा शुरू, गिरे पेड़ों को हटाएगी टीम
7