भारतीय क्रिकेट टीम को सीरीज बचाने के लिए 5वां टेस्ट हर हाल में जीतना है, क्योंकि ड्रा के साथ भी इंग्लैंड सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगी. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी अभी तक मजबूत नजर आई है, लेकिन गेंदबाजों ने थोड़ा संघर्ष किया है. आज, 31 जुलाई से द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर रोमांचक और महत्वपूर्ण टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. जानिए मैच का लाइव प्रसारण, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के साथ इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का प्रदर्शन और अन्य जानकारी.
भारतीय टीम के सामने चुनौती ये हैं कि उसके कई स्टार प्लेयर्स इसमें नहीं खेलेंगे. उपकप्तान ऋषभ पंत चोट के कारण बाहर हुए हैं तो वर्कलोड के चलते जसप्रीत बुमराह ओवल में शायद न खेलें. अर्शदीप सिंह को आज डेब्यू का मौका मिल सकता है, शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि हमने अर्शदीप से तैयार रहने को कहा है लेकिन अंतिम फैसला टॉस से पहले लिया जाएगा.
भारत के लिए राहत की बात ये हैं कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ओवल में नहीं खेल रहे हैं. जोफ्रा आर्चर भी इस टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हैं. इंग्लैंड की कमान ओली पोप संभाल रहे हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.
भारत की प्लेइंग 11 (संभावित)
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज.
भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट कितने बजे से शुरू होगा?
भारतीय समयनुसार टॉस दोपहर 3 बजे होगा. प्रत्येक दिन (31 सितंबर से 4 अगस्त) मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट का वेन्यू
द ओवल, लंदन.
भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर आएगा.
भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?
भारत और इंग्लैंड के बीच लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.
द ओवल में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मैच- 15
भारत ने जीते- 2
भारत ने हारे- 6
ड्रा- 7
भारत ने इस ग्राउंड पर अभी तक कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 जीते हैं. 6 मैचों में से 5 में टीम इंडिया इंग्लैंड से और 1 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया से हारी है.