भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल के मैदान पर आज से रोमांचक मुकाबला शुरू हो रहा है. शुभमन गिल एंड टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है, इसलिए टीम इंडिया को इसमें हर हाल में जीत चाहिए. ड्रा के साथ भी इंग्लैंड सीरीज को जीत जाएगी. बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप इंग्लैंड टीम की कमान संभाल रहे हैं. जानिए लंदन के इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा है, यहां किस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
द ओवल के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
राहुल द्रविड़ ‘द ओवल’ के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने यहां 3 टेस्ट खेले हैं, जिनमें खेली 5 पारियों में उन्होंने 443 रन बनाए हैं. ‘द वॉल’ नाम से मशहूर द्रविड़ ने यहां 2 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी खेली है.
द ओवल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
रवींद्र जडेजा द ओवल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने भी इससे पहले यहां पर 3 टेस्ट खेले हैं, जिनमें खेली 6 पारियों में उन्होंने कुल 15 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/73 का है. जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भी खेलेंगे, उन्होंने इससे पहले चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था.
द ओवल में भारत का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर
2007 में टीम इंडिया ने इस ग्राउंड पर 664 रन बनाए थे, जो यहां भारत का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है. ये टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था.
द ओवल में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने इससे पहले यहां पर 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 2 मैचों में जीत मिली है. भारत ने यहां पर कुल 6 टेस्ट हारे हैं. 5 बार इंग्लैंड ने और 1 बार ऑस्ट्रेलिया ने हराया है. भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले गए 7 टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं.
IND vs ENG 5th Test: ‘द ओवल’ के मैदान पर किस भारतीय ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, किसने लिए सर्वाधिक विकेट्स
3