Falaq Naazz New Video: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस फलक नाज एक बार अपने बेबाकी की वजह से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो उन क्रिएटर्स को लताड़ लगाती हुई नजर आ रही हैं. जो सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर अश्लील और वल्गर वीडियोज बना रहे हैं.
अश्लील वीडियो बनाने वालों पर भड़कीं फलक नाज
फलक नाज ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि, आजकल इंस्टाग्राम पर चल क्या रहा है. मतलब पहले यहां का एक क्लास होता था. लेकिन आजकल तो कोई भी कुछ भी बना रहा है. मैं अभी कुछ रील्स देख रही थी. जिसमें कुछ लोगों ने इंस्टा को अश्लील वीडियो का हब बना रखा है. वो कंटेंट के नाम पर वल्गर चीजें बना रहे हैं. आजकल बच्चे भी इंस्टा पर होते हैं. तो ये सब बिल्कुल गलत है और बंद होना चाहिए.
कुछ लोगों ने हदें पार कर दी है – फलक
फलक आगे कहती हैं कि मेरी बात सुनकर कई लोग ये बोलेंगे कि आप उन्हें नॉट इंटरस्टिड कर दो, लेकिन ऐसा नहीं होता. ये काम पहले आप करिए. क्योंकि लोग भले ही आप उन्हें कमेंट सेक्सन में गालियां दे रहे हैं. लेकिन उनको तो व्यूज मिल रहे हैं. उनका रोल पूरी तरह से अदा हो रहा है. लोगों ने एक्टिंग में काम पाने के लिए तो हद ही पार कर दी है. वो कुछ भी वाहियात चीजें बना रहे हैं. हम ये वीडियोज अपनी फीड पर नहीं चाहते. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर उनके फैंस भी उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
मुस्लिम एक्टर्स पर बरसी थीं फलक नाज
बता दें कि इससे पहले फलक नाज उन मुस्लिम एक्टर्स पर भड़कती हुई नजर आई थी. जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर देश के लिए कुछ भी नहीं बोला था. एक्ट्रेस ने कहा था कि, आप कैसे मुसलमान हो, क्या आपको खून नहीं खौल रहा, ये सब देखकर. उनका ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें -
27 साल बाद पूरी बदल चुकी हैं ‘कुछ कुछ होता है’ की छोटी अंजलि, तस्वीरें देख पहचानना होगा मुश्किल