Dipika Kakar Cancer Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हेल्थ को लेकर उनके फैंस काफी चिंता में हैं. दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने कुछ समय पहले ही बताया है कि उनके लिवर में ट्यूमर है जो सेकंड स्टेज का कैंसर बन चुका है. अब दीपिका की सर्जरी होनी है. उनकी तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से सर्जरी को पोस्टपोन किया जा रहा था. अब दीपिका की सर्जरी की डेट फाइनल हो गई है. जिस बारे में शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है.
दीपिका कक्कड़ को फ्लू हो गया था जिसकी वजह से उनकी सर्जरी पोस्टपोन हो रही थी. डॉक्टर का कहना था कि जब दीपिका का कफ पूरी तरह ठीक हो जाएगा उसके बाद ही उनकी सर्जरी होगी.
इस दिन होगी सर्जरी
दीपिका कक्कड़ की सर्जरी 3 जून को सुबह होने वाली है. शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये अपडेट दिया है. उन्होंने लिखा-‘डिप्पी की सर्जरी कल सुबह होने वाली है. यह एक लंबी सर्जरी होने वाली है. उसे आप सभी की प्रेयर्स और स्ट्रेंथ की सबसे ज्यादा जरूरत है. प्लीज उसे अपनी प्रार्थनाओं में रखें.’ इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की.