सेमीफाइनल में फ्लॉप एबी डिविलियर्स, लेकिन 46 वर्षीय खिलाड़ी ने ठोका तूफानी अर्धशतक; ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 का लक्ष्य

by Carbonmedia
()

Australia vs South Africa Inning Report: ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच (AUS vs SA) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 (WCL 2025) का सेमीफाइनल मैच चल रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स फ्लॉप साबित हुए. डिविलियर्स इस अहम मुकाबले में चार में से केवल छह रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन एक 46 साल के स्टार खिलाड़ी मोर्ने वान विक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में दमदार अर्धशतक ठोका.
स्मट्सं ने दी शानदार शुरुआत
साउथ अफ्रीका के टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद ओपनिंग के लिए जोन-जोन स्मट्स और एबी डिविलियर्स क्रीज पर आए. वहीं 13 रन के स्कोर पर कप्तान डिविलियर्स अपनी विकेट गंवा बैठे, लेकिन स्मट्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें इस बल्लेबाज ने आठ चौके और एक छक्का लगाया.

AB de Villiers chocked in knockouts… again!#WCL2025 pic.twitter.com/3bN5Bsqmux
— Usman (@jamilmusman_) July 31, 2025

मोर्ने वान विक जड़ा तूफानी अर्धशतक
साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट स्मट्स के रूप में गिरा, लेकिन इसके बाद मोर्ने वान विक ने मोर्चा संभाला और 35 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें वान विक ने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. वान विक और स्मट्स के अर्धशतक के अलावा कोई और खिलाड़ी 15 रन भी नहीं बना सका. इस तरह दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के सामने सेमीफाइनल में 187 रनों का लक्ष्य दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के इस सेमीफाइनल में 20 ओवरों के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. सिडिल ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं आर्की शॉट ने दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ब्रेट ली और क्रिचियन ने 1-1 विकेट लिया. अब ऑस्ट्रेलिया को अगर इस चैंपियंस लीग के फाइनल में क्वालीफाई करना है तो 187 रनों के टारगेट को हासिल करना होगा.
यह भी पढ़ें
IND vs ENG 5th Test: डेल स्टेन की भविष्यवाणी, कहा- भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट में मोहम्मद सिराज करेंगे ये कारनामा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment