फिरोजगांधी मार्केट स्थित कोटक महिंद्रा बैंक शाखा के 3 अधिकारियों पर 2.40 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। टाइपन एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दविंदर सिंह बेदी की शिकायत पर डिवीजन नंबर-5 थाना पुलिस ने वरुण चोपड़ा, गौरव चावला और अखिल चावला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बेदी ने बताया कि उन्होंने विदेशी मुद्रा बुकिंग के लिए तीनों बैंक अधिकारियों पर भरोसा कर डील की थी। इस बीच ईरान-इज़राइल युद्ध के कारण मुद्रा दरों में करीब 14% उछाल आया। बैंक ने बेदी से 2.40 करोड़ की अतिरिक्त राशि जमा कराने को कहा। उन्होंने यह राशि बैंक को दी, लेकिन बाद में एक ऑटोमेटेड ईमेल मिला कि पैसा स्वीकार नहीं हुआ। जब बेदी ने आपत्ति जताई, तो बैंक ने फिर 2.50 करोड़ और जमा करने की मांग की। जांच में सामने आया कि बैंक अधिकारियों ने टाइपन एक्सपोर्ट्स से पैसे लेकर रिकॉर्ड से हटा दिए। शिकायत पुलिस कमिश्नर को सौंपी गई थी। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए और एफआईआर दर्ज की गई। फीको अध्यक्ष गुरमीत सिंह कुलार ने कहा कि यह घटना बैंकिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
कोटक महिंद्रा बैंक के 3 अफसरों पर 2.40 करोड़ की धोखाधड़ी का केस
2