श्री अखंड पाठों की शृंखला के भोग के बाद करवाया कीर्तन दरबार

by Carbonmedia
()

महान तपस्वी ब्रह्मलीन संत बाबा ओंकार नाथ काला बहियां वाले की 38वीं वार्षिक पुण्यतिथि गांव काला बहियां में मनाई गई। इस अवसर पर श्री अखंड पाठों की शृंखला के भोग के बाद कीर्तन दरबार करवाया। इसमें गुरुद्वारा बाबा शहीद दमदमी टकसाल सरमस्तपुर के मुख्य सेवादार बाबा जीवा सिंह, भाई मनजीत सिंह कथा वाचक धर्म प्रचार कमेटी, प्रसिद्ध पंथिक ढाडी जत्था भाई मनवीर सिंह बीए, भाई सतपाल सिंह ताज आदि ने संगत को शबद कीर्तन, कथा विचार व ढाडी वार के माध्यम से गुरु इतिहास का श्रवण करवाया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन की सेवाएं भाई गुरविंदर सिंह खालसा ने निभाई। इस मौके पर सरपंच परमजीत पाल, हेड ग्रंथी लक्खा सिंह और अन्य ने पूर्व विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह, गुरपाल सिंह पाला (चेयरमैन मार्केट कमेटी जालंधर), कांग्रेस नेता सेवानिवृत्त एसएसपी राजिंदर सिंह, बसपा नेता एडवोकेट बलविंदर कुमार व अन्य का स्वागत किया। इस अवसर पर बीबी बलविंदर कौर पूर्व सरपंच, पूर्व सरपंच जरनैल सिंह, बलविंदर सिंह बाहिया, महिंदर सिंह बाहिया, नंबरदार सुरिंदर सिंह बाहिया, संदीप मौजूद रहे। संत बाबा ओंकार नाथ जी की बरसी पर हुए समागम में मौजूद डाढी जत्थे और संगत।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment