हरियाणा के नूंह के अड़बर चौक पर करीब एक महीना पहले यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगाई गई यातायात सिग्नल अब अपना काम नहीं कर रही हैं। ट्रैफिक बत्तियों के काम न करने से शहर के अडबर चौक पर फिर से जाम लगने लगा है। सिग्नल चालू न होने के कारण वाहन मनचाहे ढंग से गलत दिशा में इधर से निकल रहे हैं,जिससे यातायात व्यवस्था सही ढंग से नहीं चल पा रही है। इन यातायात सिग्नलों पर लाखों रुपए खर्च किए गए थे। 1 महीने पहले लगाई गई थी करीब एक महीने पहले ही शहर के खेड़ला नल्हड़ मोड़, अडबर चौक और सचिवालय मोड़ पर यातायात नियमों को संकेत देने के लिए प्रशासन द्वरा नए सिग्नल लगाए गए थे। सिग्नल लगने के बाद शहर में दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम हो गई थी, मगर अडबर चौक पर लगाए गए सिग्नलों ने काम करना बंद कर दिया है, जिसके कारण लोग मनचाहे तरीके से इधर उधर निकल रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ रही हैं और जाम की स्थिति भी बन रही है। जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। दंगों में तोड़ दिए थे सिग्नल जानकारी के अनुसार कई वर्ष पहले शहर की मुख्य जगहों पर संकेत देने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे, लेकिन वो शुरू नहीं हो पाई थी, जिनको दंगे में कुछ शरारती तत्वों ने सिग्नल को तोड़ दिया था।जिसके कई वर्ष बाद पिछले महीनों में प्रशासन ने नए ट्रैफिक सिग्नल लगा दिए थे, लेकिन उनमें से अडबर चौक के सिग्नलों ने अब फिर से काम करना बंद कर दिया है।
नूंह में ट्रैफिक सिग्नल बंद:यातायात व्यवस्था को लेकर 1 महीने पहले अड़बर चौक पर लगी थी बत्तियां
2