मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अगस्त के दूसरे पखवाड़े में एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने ऐलान किया है कि वानखेड़े स्टेडियम स्थित नए “MCA शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम” के प्रवेश द्वार पर क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार की जीवन-आकार की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी.
यह म्यूजियम अगस्त के दूसरे भाग में उद्घाटित होगा और इसका उद्देश्य मुंबई की समृद्ध क्रिकेट विरासत और उसके महानायकों को सम्मानित करना है. गावस्कर ने इस सम्मान को “गहराई से भावुक कर देने वाला” बताते हुए MCA का आभार जताया.
शरद पवार का क्रिकेट से क्या है नाता?
शरद पवार, जो वर्तमान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष हैं, इससे पहले MCA, BCCI और ICC के अध्यक्ष के रूप में भी सेवा दे चुके हैं. उनके नाम पर बने इस संग्रहालय में मुंबई के क्रिकेटरों द्वारा दान की गई दुर्लभ और ऐतिहासिक वस्तुएं भी प्रदर्शित की जाएंगी.
इसके अलावा, एक ऑडियो-विजुअल अनुभाग भी होगा जो मुंबई क्रिकेट की कहानियों, मील के पत्थरों और यादगार पलों को जीवंत बनाएगा. यह संग्रहालय सिर्फ अतीत को संजोने का माध्यम नहीं बल्कि आने वाले क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का केंद्र भी होगा.
मैं बेहद भावुक और गौरवान्वित हूं- सुनील गावस्कर
संग्रहालय के प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही आगंतुकों का स्वागत सुनील गावस्कर और शरद पवार की मूर्तियों से होगा. गावस्कर की मूर्ति को समर्पण का प्रतीक बताया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों के युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी. गावस्कर ने इस सम्मान पर कहा, “मैं बेहद भावुक और गौरवान्वित हूं कि मेरी मातृ संस्था एमसीए ने मेरी प्रतिमा को इस संग्रहालय में स्थान दिया. मैं हमेशा MCA और BCCI का आभारी रहूंगा जिन्होंने मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया.”
MCA अध्यक्ष अजीत नाइक ने कहा, “शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम मुंबई क्रिकेट के महानायकों के लिए हमारी श्रद्धांजलि है. यह संग्रहालय उनकी दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक होगा. सुनील गावस्कर की मूर्ति उत्कृष्टता और संकल्प का प्रतीक बनेगी, जो युवा खिलाड़ियों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा देगी.” यह पहल न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक होगी बल्कि मुंबई क्रिकेट की विरासत को नए आयाम भी देगी.
मुंबई क्रिकेट का बड़ा ऐलान, वानखेड़े स्टेडियम के पास क्रिकेट म्यूजियम में शरद पवार को मिला खास स्थान, जानें पूरी डिटेल्स
3