कांग्रेसी सांसद के बेटे को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की धमकी:​​​​​​​पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा बोले- गैंगस्टर ने मेरे बेटे को मारनी की कोशिश की

by Carbonmedia
()

पंजाब में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ाने वाली एक और घटना सामने आई है। कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुलासा किया है कि उनके बेटे को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। रंधावा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उनका बेटा फिलहाल विदेश में पढ़ाई कर रहा है और वहीं उसे यह धमकी दी गई। उन्होंने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। रंधावा ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है और ऐसी घटनाएं आम लोगों में भय का माहौल पैदा कर रही हैं। पुलिस ने जांच शुरू की कांग्रेस के गुरदासपुर सीट से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के खुलासे के बाद यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। पंजाब पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक इस धमकी के तरीके और समय के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि रंधावा खुद राज्य के डिप्टी सीएम रह चुके हैं और वह अक्सर गैंगस्टरों द्वारा मांगी जा रही फिरौतियों से लेकर अन्य चीजों के मुद्दे उठाते रहे हैं। जैसा कांग्रेस के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरुवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगा कि कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। रंधावा ने कहा- “मेरे बेटे को जग्गू भगवानपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है। मेरे एक सहयोगी ने बेटे से मुलाकात की और उसके वहां से निकलने के महज एक घंटे के भीतर उस पर फायरिंग हुई।” रंधावा ने आगे कहा कि वह इस समय संसद सत्र के लिए दिल्ली में हैं, लेकिन किसी भी गैंगस्टर की धमकी उन्हें डिगा नहीं सकती। उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- “मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का अड्डा बना दिया है। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।” कौन है कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया जग्गू भगवानपुरिया का असली नाम जगदीप सिंह है। पंजाब का यह कुख्यात गैंगस्टर अपहरण, जबरन वसूली, लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है। वह खुद अपने गैंग का सरगना है और अपराध की दुनिया में उसका दबदबा काफी बड़ा माना जाता है। जग्गू भगवानपुरिया ने साल 2012 में अपराध की दुनिया में कदम रखा और कुछ ही समय में नामी गैंगस्टर बन गया। दिलचस्प बात यह है कि वह कभी एक उम्दा कबड्डी खिलाड़ी था, लेकिन खेल छोड़कर अपराध के रास्ते पर चल पड़ा। गैंग का नेटवर्क और उपनाम पंजाब में वह ‘वसूली किंग’ के नाम से कुख्यात है। उसका नेटवर्क न केवल पंजाब, बल्कि पाकिस्तान और कनाडा तक फैला है। कारोबारियों और अन्य लोगों को यह संदेश था कि पंजाब में धंधा करना है तो उसे वसूली देनी ही पड़ेगी। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नाम जग्गू भगवानपुरिया पर मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का आरोप भी है। इस केस में उसकी भूमिका को लेकर जांच जारी है। जग्गू 2015 से जेल में बंद है, लेकिन इसके बावजूद वह अपने गैंग को चलाता रहा। फिलहाल वह असम की सिलचर जेल में बंद है। इससे पहले वह बठिंडा जेल में था। लंबे समय तक जेल में रहते हुए भी उसने नशा तस्करी, जबरन वसूली और हिंसक गतिविधियों को जारी रखा। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई के बाद उसे असम शिफ्ट किया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment