तिरुपति वाया हिसार ट्रेन बंद की तैयारी, ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ से मांग:चंडीगढ़ लाइन पासिंग में दिक्कत, पहले इसी रूट से चलनी थी, एमपी का स्पोर्ट

by Carbonmedia
()

तिरुपति हिसार वाया अजमेर रेलगाड़ी को सादुलपुर, ऐलनाबाद वाया हनुमानगढ़ रेलखंड पर चलाने की मांग एक फिर जोरों से उठी है। बताया जा रहा है कि तिरूपति वाया हिसार वाली ट्रेन बंद करने की तैयारी है। हिसार में चंडीगढ़ वाली ट्रेन को पासिंग में दिक्कत आती है। इस कारण ट्रेन को उसी लाइन पर क्रॉसिंग करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में रेल संघर्ष समिति ऐलनाबाद के पदाधिकारी ऐलनाबाद रेलवे अधिकारियों से मिले। समिति ने महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा है। रेल संघर्ष समिति का कहना है कि यह ट्रेन पहले भी पूर्व ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ जंक्शन के लिए चलनी थी, पर उस समय हनुमानगढ़ जंक्शन पर वॉशिंग की सुविधा नहीं थी और हिसार में थी। इस कारण यहां से ट्रेन नहीं चलाई गई। अब हनुमानगढ़ जंक्शन में वॉशिंग स्टेशन बन गया है। इस बारे में वह सांसद सुनीता दुग्गल से मिले थे। उन्होंने रेल मंत्री के आग्रह के बाद यह ट्रेन शुरू हुई थी। समिति के अनुसार, हिसार में पहले ही ट्रेन सेवाएं पर्याप्त है। वहां चंडीगढ़ वाली ट्रेन भी शुरू हुई है। ऐसे में चंडीगढ़ ट्रेन के पासिंग के समय दिक्कत आती है। इस तिरुपति ट्रेन को बंद करने की तैयारी है। ऐसे में समिति ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर तिरुपति से हिसार वाया रतलाम, अजमेर, रिंगस, सीकर, सादुलपुर चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 07717/07718 को सादुलपुर से मार्ग परिवर्तन कर भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, ऐलनाबाद रेल रूट से हनुमानगढ़ जंक्शन तक चलवाने की मांग की है। वहीं स्थानीय रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समिति ने ज्ञापन सौंपा है। अच्छी बात होगी कि ट्रेन यहां से चलें, जिसका यात्रियों को फायदा मिलेगा। अभी हिसार अधिकारियों से बात नहीं हुई है। इन ट्रेन के लिए वाया ऐलनाबाद शुरू करने की मांग
– जोधपुर से हनुमानगढ़ नई गाड़ी का संचालन वाया डेगाना, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, गोगामेड़ी, ऐलनाबाद होते हुए हनुमानगढ़ जं तक।
– उदयपुर से हनुमानगढ़ वाया अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिंगस, सीकर, चूरू, सादुलपुर, गोगामेड़ी, ऐलनाबाद होते हुए हनुमानगढ़ जं तक।
– जबलपुर, निजामुद्दीन, श्रीधाम सुपरफास्ट 12191/92 का हनुमानगढ़ तक विस्तार व दिल्ली के लिए इंटरसिटी गाड़ी पिछले 5 साल से टर्मिनल सुविधाओं के अभाव में लंबित है, लेकिन अब हनुमानगढ़ में टर्मिनल सुविधाओं का निर्माण पूर्ण चुका है। इसलिए इस गाड़ी का विस्तार जल्द से जल्द हनुमानगढ़ तक किया जाए।
– मीटर गेज के समय सुबह 09:45 बजे सूरतगढ़/हनुमानगढ़ से रेवाड़ी जाने वाली गाड़ी को बहाल किया जाए या
फिरोजपुर, हनुमानगढ़, इंटरसिटी गाड़ी संख्या 14601/14602 का विस्तार ऐलनाबाद, सादुलपुर, लोहारू रेल रूट से रेवाड़ी/अलवर तक किया जाए। 100 साल पुरानी लाइन समिति ने बताया कि यह ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ रेलवे लाइन करीब 100 साल पुरानी अंग्रेजों के समय है। यहां ऐलनाबाद में पानी की पर्याप्त सुविधा थी। साथ लगते राजस्थान में पानी की सुविधा नहीं थी। इसलिए यह लाइन बिछाई गई थी। पहले यहां पार्सल व अन्य सामान ट्रेन से आता-जाता था। लाइनों का विस्तार हो गया, पर ट्रेन सेवाएं नहीं बढ़ पाई। हिसार में विभिन्न गाड़ियों को रद्द करने में तिरूपति ट्रेन भी शामिल
रेल संघर्ष समिति ऐलनाबाद के प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि हिसार और भिवानी रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त वाशिंग लाइनों के निर्माण और विस्तार के चलते हिसार से विभिन्न नियमित और स्पेशल गाड़ियों को रद्द किया जाना है, जिनमें से हिसार से तिरुपति वाया रतलाम अजमेर आने वाली गाड़ी संख्या 07717/18 स्पेशल भी है।
हमारी रेल विभाग से अपील है कि तिरुपति, हिसार, स्पेशल को रद्द किए जाने के स्थान पर सादुलपुर जं से मार्ग परिवर्तन करते हुए भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, ऐलनाबाद रेल रूट से हनुमानगढ़ जंक्शन तक चलाया जाए।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में ये रहे
समिति संरक्षक मोहन सिंह रखरा, प्रधान नरेंद्र गिद्डा, संयोजक एमपी तंवर, कोषाध्यक्ष यशपाल मदान, सचिव नवीन शर्मा, प्रवक्ता संदीप घोड़ेला, संगठन मंत्री संदीप मेहता, प्रधान सुखदेव सिंह एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment