अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ने ‘छावा’ को छोड़ साल 2025 की हर एक फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ ‘सैयारा’ ने बमफाड़ कमाई कर ली है. हालांकि दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में भारी गिरावट भी दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितने करोड़ कमाए हैं?
‘सैयारा’ ने 14वें दिन कितना किया कलेक्शन? मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस हैरान कर देने वाली है. किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी कि 2 घंटे 30 मिनट वाली ये फिल्म टिकट खिड़की पर गदर मचा देगी और बड़े से बड़े सुपरस्टार की फिल्म को धूल चटा देगी. भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी लव स्टोरी बन चुकी ‘सैयारा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और इसका क्रेज अब भी कम नहीं हो रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में अब भी खूब ऑडियंस पहुंच रही है. हालांकि अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म की कमाई में का ग्राफ गिर रहा है लेकिन तब भी ये बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर का गुरूर तोड़ रही है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सैयारा’ की पहले हफ्ते की कमाई 172.75 करोड़ रुपये रही थी.
इसके बाद 8 वें दिन इसने 18 करोड़, 9वें दिन 26.5 करोड़, 10वें दिन 30 करोड़, 11वें दिन 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया
12वें दिन फिल्म ने 10 करोड़ कमाए और 13वें दिन का कलेक्शन 25 फीसदी की गिरावट के साथ 7.5 करोड़ रहा.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 14वें दिन 6.50 करोड़ कमाए हैं.
इसी के साथ ‘सैयारा’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 280.50 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सैयारा’ ने 14वें दिन भी तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड‘सैयारा’ की कमाई बेशक गिर रही है लेकिन ये एक के बाद रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. यहां तक कि 14वें दिन इसने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है बावजूद इसके ये 14वें दिन 280.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉलीवुड की 19वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़े हैं.
टाइगर 3- 276.62 करोड़
तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर- 277.75 करोड़
कबीर सिंह- 278.8 करोड़
नई रिलीज फिल्मों से पड़ेगा ‘सैयारा’ की कमाई पर असरबता दें कि शुक्रवार को सिनेमाघरों में अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 रिलीज हो रही है. इन दोनों नई फिल्मों के आने से दो हफ्ते पुरानी ‘सैयारा’ की कमाई पर असर पड़ सकता. लेकिन ‘सैयारा’ की दमदार परफॉर्मेंस की वजह से इन दोनों फिल्मों को भी कम स्क्रीन मिली हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की यंगस्टर की फेवरेट फिल्म बन चुकी सैयारा के आगे ‘सन ऑफ सरदार 2‘ और ‘धड़क 2’ कैसा परफॉर्म करती हैं.
ये भी पढ़ें:-अजय देवगन vs रवि किशन: स्टारडम एक जैसा, लेकिन कमाई में जमीन-आसमान का फर्क, जानें दोनों की नेट वर्थ