करनाल में क्रेटा कार पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई, जिसमें फर्नीचर कारोबारी और उनकी पत्नी सवार थे। महिला का शव घटनास्थल से बरामद हो गया, जबकि पति लापता है। गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। करनाल के सेक्टर-13 निवासी अमित मिगलानी अपनी पत्नी निशा मिगलानी के साथ घर पर दोनों बच्चों को छोड़कर खाना खाने के बाद कार में घूमने के लिए निकले, लेकिन कैथल रोड पर अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ा और कार नहर में जा गिरी। गोताखोर कर्ण वहीं से निकल रहे थे, उन्होंने नहर में कार की बैक लाइट देखी और एक महिला और पुरूष को कार से चिल्लाते हुए सुना। दोनों बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रहे थे। गोताखोर कर्ण ने बताया कि शायद यह कार काछवा पुल से गिरी और करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर तक बहती हुई आ रही थी, उन्होंने तुरंत नहर में छलांग लगा दी और कार का पीछा किया। पानी का बहाव तेज था, इसलिए वह कार को नहीं पकड़ सके। जिसके बाद कार नहर में डूब गई। जिसके बाद वे नहर से बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही विधायक और डीएसपी मौके पर पहुंचे नहर में कार गिरने की सूचना के बाद शासन व प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया। देखते ही देखते इलाका असंध के विधायक योगेंद्र राणा, डीएसपी, सिविल लाइन थाना और रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस की गाड़ियों के साथ-साथ हाइड्रा मशीनें भी मौके पर पहुंची। गोताखोर प्रगट सिंह, गोताखोर कर्ण व पुलिस की टीमों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गोताखोरों ने नहर में करीब एक घंटे तक सर्च किया, तो कार मिल गई और कार से ही महिला की बॉडी मिल गई। महिला को बाहर निकाला गया। जहां पर सीपीआर दिया गया। सांसें चलने के अंदेशे में महिला को अस्पताल में भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार में नहीं मिला पति, शीशे टूटे करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद कार को भी किनारे पर लगा लिया गया। गोताखोरों ने कार को रस्सों से बांधा और हाइड्रा की मदद से कार को बाहर निकाला। जब कार को चेक किया गया तो उसके अंदर अमित मिगलानी की बॉडी नहीं मिली। कार के अंदर से दो मोबाइल मिले हैं। दोनों मोबाइल और कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि कार के शीशे टूटे हुए हैं, हो सकता है कि बॉडी इनसे निकलकर नहर में बह गई हो। एक घंटे के अंदर महिला की बॉडी को बाहर निकाल लिया गया था, लग रहा था कि उसमें सांस हैं। विधायक योगेंद्र राणा ने जताया दुख विधायक योगेंद्र राणा ने घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बताया कि अमित मिगलानी का असंध के सफीदो रोड पर फर्नीचर का एक शोरूम है और बहुत ही अच्छे नेचर का परिवार है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। अमित की पत्नी की बॉडी को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन अमित की नहीं मिली है। परमात्मा से प्रार्थना करते है कि परिवार काे यह दुख सहने की शक्ति दे। पत्नी की बॉडी मिली, पति की बॉडी मिसिंग सिविल लाइन थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि पश्चिमी यमुना नहर में क्रेटा कार गिरी। जिसमें अमित और उसकी पत्नी निशा थे। निशा की बॉडी को बाहर निकाल लिया गया था। उसमें कुछ सांस सी चलती हुई प्रतीत हो रही थी, इसलिए उसे अस्पताल में भेज दिया गया। अमित की बॉडी अभी तक नहीं मिली है। जिसको लेकर सर्च आज सुबह सर्च ऑपरेशन जलाया जा रहा है।
करनाल में फर्नीचर कारोबारी की क्रेटा नहर में गिरी:पत्नी की लाश मिली, पति लापता, रात को घूमने निकले दंपती
2