Bihar Weather Today: 9 जिलों में आज भारी बारिश के आसार, चलेंगी तेज हवाएं, बिहार में IMD का अलर्ट

by Carbonmedia
()

बिहार में 5-6 दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. आज (शुक्रवार) दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में पूरे दिन रुक-रुककर वर्षा होने की संभावना है. उत्तर बिहार के भी सभी जिलों में वर्षा के आसार हैं. कल शनिवार (02 अगस्त, 2025) से अगले दो दिनों तक राज्य के सभी जिलों में सक्रियता के साथ वर्षा के संकेत हैं. 
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज दक्षिण बिहार के 9 जिलों में भारी वर्षा हो सकती है. तेज हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से) चलने के भी संकेत मिले हैं. बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन की भी चेतावनी दी गई है. इन नौ जिलों में औरंगाबाद, गया, नवादा, बांका, जमुई, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और बेगूसराय है. 
आज सुबह से कई जिलों में हो रही बारिश
मॉनसून की सक्रियता के चलते आज सुबह से कई जिलों में बारिश हो रही है. सुबह के 4 बजे से लेकर 7 बजे तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. जिन जिलों में इस बीच बारिश हुई है उनमें पटना, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, जमुई, नालंदा, बांका, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर और  बेगूसराय है. 
गयजी के डोभी में हुई सबसे अधिक बारिश
बीते गुरुवार को सबसे अधिक गयाजी के डोभी में 90.02 मिलीमीटर बारिश हुई. गयाजी के शेरघाटी में 88.6 मिलीमीटर और औरंगाबाद के रफीगंज में 68.4 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई. पटना के बिक्रम में 42.4 मिलीमीटर, भोजपुर में 33, किशनगंज में 32.2, भभुआ में 27.8, कटिहार में 27.4, नालंदा में 25.8, बक्सर में 23.02, सारण में 23.1 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई. 
राजधानी पटना में दिन में वर्षा नहीं हुई तो 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 34.01 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार के ज्यादातर जिलों में 33 से लेकर 34 डिग्री के बीच तापमान रहा.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार की एक और बड़ी घोषणा, रसोइया, स्वास्थ्य अनुदेशक, रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ाया

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment