हरियाणा के अंबाला शहर के प्रमुख डाकघर कल सार्वजनिक कार्यों के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान अंबाला कैंट जीपीओ से संबन्धित डाकघरों में ही लोग काम करा सकते हैं। इसके अलावा, पंचकुला, और यमुनानगर के सभी डाकघरों में कल सार्वजनिक कार्य नहीं हो सकेंगे। दरअसल, डाक विभाग नई टेक्नोलोजी के ऊपर शिफ्ट होने जा रहा है। जिसको लेकर कई डाकघरों की माइग्रेशन हो चुकी है। लेकिन, कई की अभी नहीं हो सकी है। जिस कारण कल उनकी माइग्रेशन का काम किया जाएगा। राखी नहीं कर सकेंगे पोस्ट जानकारी के अनुसार, अभी इन दिनों राखी पोस्ट करने के लिए अधिक संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन, कल अंबाला शहर में राखी पोस्ट नहीं कर सकेंगे। लेकिन, उपभोक्ता अंबाला कैंट जीपीओ के माध्यम से अपनी राखी को पोस्ट करा सकते हैं। अंबाला कैंट जीपीओ कल भी सार्वजनिक कार्यों के लिए खुला रहेगा। अंबाला कैंट जीपीओ का पहले हो चुका माइग्रेशन वहीं, प्रवर डाक अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि अंबाला कैंट जीपीओ का माइग्रेशन पहले ही किया जा चुका है। जिस कारण अंबाला कैंट जीपीओ कल लोगों के लिए खुला रहेगा। लोग अंबाला शहर, यामुनानगर और पंचकुला से आकार यहां अपना काम करा सकते हैं।
अंबाला शहर में कल बंद रहेंगे डाकघर:माइग्रेशन के चलते नहीं होगा सार्वजनिक कार्य, अंबाला कैंट जाकर करा सकेंगे; यामुनानगर-पंचकुला भी रहेंगे बंद
3