Delhi: दिल्ली में करंट से बहन-भाई की दर्दनाक मौत, पिता गंभीर रूप से घायल, मचा कोहराम

by Carbonmedia
()

दिल्ली के रोहिणी जिला स्थित बेगमपुर इलाके के राजीव नगर में बीती रात अपने ही घर में बहन, भाई और पिता समेत तीन लोग करंट की चपेट में आ गए, जिसमें से 2 लोगों (बहन-भाई) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके पिता करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
मृतक भाई का नाम विवेक है, जोकि 26 साल का है, जबकि मृतक बहन का नाम अंजू है, जिसकी उम्र 28 साल थी. मृतक के चाचा ने बताया कि बीती रात को करीब साढ़े 10 बजे, घर में बनी लोहे की सीढ़ी में अचानक से करंट आ गया, जिसमें सबसे पहले उनके भतीजे विवेक को करंट लगा.
2 महीने पहले हुई थी मृतक बहन की शादी
विवेक बिजली के करंट की वजह से सीढ़ी से चिपक गया. उसे बचाने के लिए उसकी बहन अंजू ने जैसे ही अपने भाई को छुड़ाने के लिए पकड़ा, तो वह भी करंट की चपेट में आ गई. बेटा-बेटी को ऐसे करंट से चिपका देख, उनके पिता कालीचरण भी दोनों बच्चों को बचाने के लिए जैसे ही उन्हें छुड़ाने गए, उन्हें भी करंट लग गया.
जिसके बाद आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां विवेक और अंजू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन ने बताया कि अभी महज दो महीने पहले ही अंजू की शादी हुई थी और शादी के बाद पहले सावन के महीने में वह राखी के लिए अपने मायके आई थी.
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
मृतक विवेक कुंवारा था और प्राइवेट नौकरी करता था. घटना के दौरान विवेक का बड़ा भाई भी घर में ही था, लेकिन एक के बाद एक तीन लोगों के करंट की चपेट में आने से उसकी मां ने उसे किसी को भी छूने से मना कर दिया.
अब इस दुखद घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और आसपास के लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है. यहां लोगों का कहना है कि बिजली के खंभों पर तारों का जाल बना हुआ है. जगह-जगह तारें नंगी हैं. हम कई बार शिकायत कर चुके हैं, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं होती.
सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे लोग
इस घटना में भी स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग ने घर में लगाई गई मीटर की तार के साथ जो अर्थ की तार गई थी, उसमें करंट आ गया.क्योंकि वह तार लोहे की सीढ़ी से सटकर गई थी, इसी वजह से सीढ़ी में करंट फैल गया और इतना बड़ा हादसा हो गया.
अब पीड़ित परिवार के साथ-साथ स्थानीय लोग भी पीड़ितों को न्याय दिलाने और बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेगमपुर पुलिस स्टेशन को बुधवार रात 10:56 बजे एक PCR कॉल मिली.
खुले थे बिजली के तार
कॉल करने वाले व्यक्ति, जिसने खुद को पीड़ितों का पड़ोसी अभिषेक बताया, ने कहा, यहां लाइट कटवा दो, आदमी चिपके हुए हैं. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जहां अभिषेक ने उन्हें बताया कि स्थानीय लोगों ने करंट से झुलसे तीनों लोगों को अग्रसेन अस्पताल पहुंचा दिया है.
मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम और नॉर्थ दिल्ली पावर लिमिटेड (TPDDL) के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि 50 वर्ग गज के प्लॉट पर बने इस घर में बिजली के तार खुले और असुरक्षित तरीके से बिछाए गए थे.
मामले की तफ्तीश शुरू
साथ ही सीढ़ियों पर लगी लोहे की ग्रिल के चारों ओर तार लिपटे हुए थे. इन्हीं कारणों से सीढ़ियों में करंट आया और यह हादसा हुआ. घटना के बाद बिजली विभाग ने उक्त घर के बाहर एक लिखित नोटिस भी चस्पा किया है.
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. लेकिन स्थानीय लोग, पीड़ित परिवार और परिजन लगातार प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment