Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला करीब 10 फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरी. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
तेज स्पीड की वजह से हुआ हादसा
घटना उस समय की है जब बुजुर्ग महिला सड़क पार कर रही थी. तभी अचानक तेज रफ्तार में आती हुई फॉर्च्यूनर कार ने उन्हें सीधा टक्कर मार दी. कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी और ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की भी कोशिश नहीं की. टक्कर लगते ही महिला हवा में उछली और काफी दूर जाकर गिरी. आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
बताया जा रहा है कि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर लगातार इलाज कर रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. कार का नंबर फुटेज में साफ नजर आ रहा है, जिससे आरोपी की पहचान में मदद मिल रही है.
पुलिस ने आरोपी की पहचान की
स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर भारी गुस्सा है. उनका कहना है कि इलाके में स्पीड लिमिट के बावजूद गाड़ियाँ बहुत तेज चलती हैं. कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कहीं कार चालक नशे में तो नहीं था.
ये भी पढ़ें-
Video: बलिया में धरने पर बैठी महिलाओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, इलाके में तनाव, वीडियो वायरल