Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को होगा चुनाव, 21 अगस्त तक होगा नामांकन, कौन लेगा धनखड़ की जगह?

by Carbonmedia
()

चुनाव आयोग ने शुक्रवार (1 अगस्त) को बताया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को इलेक्शन होगा. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अपने पद से अचनाक इस्तीफा दे दिया था. लिहाजा उनके इस्तीफे के बाद पद खाली हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 7 अगस्त से 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल होगा. वहीं इसके बाद 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

इलेक्शन कमीशन ने उपराष्ट्रपति के चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 7 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 22 अगस्त तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. 9 सितंबर को चुनाव होगा. इसी शाम काउंटिंग होगी और रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा.
कैसा होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव

भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्य करते हैं. इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद वोट डालते हैं, चाहे वे निर्वाचित हों या मनोनीत. यह प्रक्रिया गुप्त मतदान के जरिए होती है और उपराष्ट्रपति चुनने के लिए सांसदों की कुल संख्या के आधार पर बहुमत चाहिए होता है. अहम बात यह भी है कि यह चुनाव पोस्टल-बैलट से होता है.

 

Election Commission of India announces schedule for the election of Vice President of IndiaLast date for nominations-August 21, 2025 Date of poll (if necessary)- September 9, 2025 pic.twitter.com/Ct6u3A9KpR
— ANI (@ANI) August 1, 2025

अपडेट जारी है…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment