महिलाओं पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद जी महाराज के बाद अब साध्वी ऋतंभरा ने भी हिन्दू लड़कियों के पहनावे पर बयान दिया है. जिसपर चर्चाएं तेज हो गई है. साध्वी ने कहा कि ये देखकर शर्म आती है कि लड़कियां पैसा कमाने के लिए कैसे-कैसे गंदे काम करती हैं. उनके पिता और पति ये बर्दाश्त कैसे कर लेते हैं.?
साध्वी ऋतंभरा ने ये बात अपने कार्यक्रम के दौरान कही, ये वीडियो 21 मार्च को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया गया था जो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने रील बनाने वाली लड़कियों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें मर्यादित रहने की नसीहत दी.
साध्वी ऋतंभरा ने क्या कहा?
वायरल वीडियो में साध्वी कह रही हैं कि “हिन्दू स्त्रियां, हे भगवान ये देखकर शर्म आती है, पैसा कमाओगे तुम, क्या नग्न होकर पैसा कमाओगे? गंदे ठुमके लगाकर और गंदे गाने गाकर पैसा कमाओगे? मुझे समझ नहीं आता कि उनके पतियों को ये स्वीकार कैसे है. उनके पिताओं को ये स्वीकार कैसे है?”
लड़कियों को दी मर्यादा में रहने की नसीहत
साध्वी ने लड़कियों को नसीहत देते हुए आगे कहा- “घर के भीतर गंदी कमाई आती है तो पितृ लोक में पितृ भी तड़पने लग जाते हैं. मर्यादित जीवन होना चाहिए भारत की देवियों… बुरा मत मानना… तुम चाहो तो कर सकती हो. तुम तो राक्षसों के घर में देवताओं को जन्म देती हो.
तुमने दिया भी है… तुमने कयाधु बनकर हिरण्यकश्यप के घर में प्रह्लाद को जन्म दिया. अगर तुम न चाहो तो विश्रवा ऋषि के घर में रावण जैसा राक्षस पैदा हो जाता है.”
बता दें कि इससे पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज ने भी लड़कियों को लड़कियों के लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद साधु-संतों के बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और अब इस कड़ी में साध्वी ऋतंभरा का बयान भी जुड़ गया है. जिसके बाद ये विवाद भी आगे बढ़ सकता है.
अनिरुद्धाचार्य का एक और विवादित बयान! कथा के बीच कहा- है तो वैश्या, लेकिन खुद को…
साध्वी ऋतंभरा ने भी दिया महिलाओं पर विवादित बयान, कहा- ‘नंगे होकर पैसा कमाओंगे, शर्म आती है…’
6