PAK vs WI 1st T20I : वेस्टइंडीज के हार का सिलसिला जारी, पाकिस्तान ने सीरीज में बनाई बढ़त

by Carbonmedia
()

PAK vs WI 1st T20I : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत शानदार जीत से की है. शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान टीम को 14 रन से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की घरेलू जमीन पर लगातार छठी T20 हार दर्ज की गई, जबकि बीते 19 मैचों में यह उनकी 17वीं हार रही है.
सईम अयूब का तूफानी अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया. टीम के युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 50 से ज्यादा रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी. हालांकि वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ‘पेस ऑफ’ रणनीति अपनाकर बीच के ओवर्स में रनगति को रोके रखा, लेकिन आखिरी 5 ओवरों में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोर लिए थे.
पाकिस्तान ने आखिरी की 31 गेंदों में 58 रन बनाए,जिसमें हसन नवाज, फहीम अशरफ और मोहम्मद हारिस की ताबड़तोड़ पारियां शामिल थी.
स्पिनर्स ने पलटा मैच
वेस्टइंडीज ने शानदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 50 प्लस रन जोड़ दिए थे, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के स्पिनर्स ने मोर्चा संभाल लिया और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.
मोहम्मद नवाज ने चार ओवर में केवल 23 रन देकर तीन विकेट झटके और कैरेबियाई मिडल ऑर्डर की कमर तोड़ दी.
ऑलराउंडर सईम अयूब ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट झटके.
तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया.
वेस्टइंडीज की फिर ढही उम्मीदें
टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन पर ही सिमट गई. आखिरी ओवरों में जेसन होल्डर ने चार छक्कों की मदद से 12 गेंदों में नाबाद 30 रन ठोके, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
नतीजा सिर्फ 14 रन नहीं, रणनीति की जीत
हालांकि स्कोरकार्ड में ये मुकाबला केवल 14 रन का अंतर दिखाता है, लेकिन हकीकत में यह पाकिस्तान की रणनीतिक जीत थी. खासकर स्पिन डिपार्टमेंट ने मिडल ओवर्स में मैच को पूरी तरह बदल दिया.
अगला मुकाबला कब?
अब सीरीज का दूसरा टी-20 मैच रविवार को भारतीय समयानुसार खेला जाएगा, जिसमें वेस्टइंडीज वापसी की कोशिश करेगी और पाकिस्तान जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment