​AI के दौर में कौन सी नौकरियां सुरक्षित हैं? जानिए कहां कम है खतरा

by Carbonmedia
()

आज के डिजिटल दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लगातार हमारे कामकाज के तरीके को बदल रहा है. जहां कई नौकरियां पूरी तरह से ऑटोमेशन की चपेट में आ रही हैं. वहीं कुछ ऐसी भी नौकरियां हैं जहां AI के आने के बावजूद इंसानी दिमाग की जरूरत बनी रहेगी. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे 40 पेशों की सूची सामने आई है जिन पर AI का असर सबसे ज़्यादा होने की आशंका है. लेकिन इसी लिस्ट में कुछ ऐसे प्रोफेशन भी हैं जहां खतरा बेहद कम है.
रिपोर्ट में यह बताया गया है कि ‘AI Applicability Score’ के आधार पर किन-किन क्षेत्रों में AI से खतरा ज्यादा है और किनमें कम. यह स्कोर इस बात को दर्शाता है कि किसी काम को AI कितनी आसानी से कर सकता है.
AI के लिए सबसे कम अनुकूल हैं ये पेशेलाइब्रेरी साइंस टीचर्स (Library Science Teachers, Postsecondary)
AI प्रभाव स्कोर: 0.34- यह पेशा शिक्षा से जुड़ा हुआ है, जहां इंसानी अनुभव और विश्लेषण बहुत जरूरी है.स्विचबोर्ड ऑपरेटर्स (Switchboard Operators)
AI प्रभाव स्कोर: 0.35- यहां भले ही तकनीक हो, लेकिन इंसानी समझदारी की अहम भूमिका है.
पब्लिक सेफ्टी टेलीकम्युनिकेशंस (Public Safety Telecommunicators)
AI प्रभाव स्कोर: 0.35- आपातकालीन स्थितियों में इंसान की संवेदनशीलता और निर्णय क्षमता AI से बेहतर होती है.
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट (Market Research Analysts)
AI प्रभाव स्कोर: 0.35- रिसर्च और एनालिसिस में इंसानी सोच और बाजार की समझ बेहद अहम है.मॉडल्स (Models)
AI प्रभाव स्कोर: 0.35- फैशन और विज्ञापन की दुनिया में व्यक्तित्व और भावनाएं AI नहीं दे सकता.भूगोलवेत्ता (Geographers)
AI प्रभाव स्कोर: 0.35- इस प्रोफेशन में क्षेत्रीय अध्ययन और विश्लेषण की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें- सैयारा के ‘क्रिश कपूर’ की तरह आपको भी दिखाना है एक्टिंग का जादू, NSD के अलावा ये कॉलेज भी हैं बेस्टक्या कहती है रिपोर्ट?
माइक्रोसॉफ्ट की इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जिन पेशों में क्रिएटिविटी, मानवीय भावना और मुश्किल फैसलों की आवश्यकता होती है, वे AI के लिए अभी भी चुनौती बने हुए हैं. जैसे कि एडिटर्स, वेब डेवलपर्स, मैनेजमेंट एनालिस्ट और पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट्स – इनकी नौकरी फिलहाल सुरक्षित मानी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- विदेश से लेना चाहते हैं MBA की डिग्री तो ये हैं अमेरिका की 10 सरकारी यूनिवर्सिटी, सस्ते में पूरी हो जाएगी पढ़ाई

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment