दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, सीएम रेखा गुप्ता ने किया ये ऐलान

by Carbonmedia
()

दिल्ली में कई झुग्गी बस्तियों पर बुलडोजर चलने के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शुक्रवार (1 अगस्त) को कहा कि जब तक झुग्गीवासियों को स्थायी आवास नहीं दिया जाता, तब तक शहर में कोई भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. “हर एक को मकान देंगे, और एक भी झुग्गी टूटने नहीं देंगे.”
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रेखा गुप्ता ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो उनकी सरकार सभी को सम्मानजनक आवास सुनिश्चित करने के लिए नीतियों में संशोधन भी करेगी.
आप ने किया था दावा
सीएम ने ये वादा ऐसे समय में किया है जब विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) लगातार बीजेपी को घेर रही है. उसका दावा है कि कई झुग्गियों पर बुलोडजर चलाया गया और कईयों पर चलाने की तैयारी है और इसके बदले घर भी नहीं दिए गए हैं.
पिछले दिनों दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा था, ”मद्रासी कैंप, भूमिहीन कैंप, वजीरपुर, जेलरवाला बाग, गोकुलपुर, मादीपुर में बुलडोजर चला. अब शालीमार बाग और रोहतास नगर में बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है.”
विकास की गति में तेजी लानी है- रेखा गुप्ता
‘एनसीटी में सतत विकास’ विषय पर आयोजित सेमिनार ‘ग्रोथ भी, ग्रीन भी’ के दौरान कहा कि अब दिल्ली को बेहतर स्कूल, अस्पताल, सड़कें, जल और सीवर लाइनें, सौर ऊर्जा एवं वर्षा जल संचयन प्रणाली और एक पुनर्जीवित यमुना के साथ विकास की गति तेज करनी होगी. मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा है – दिल्ली आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा.”
रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि उनके सभी मंत्री प्रतिदिन 16 से 18 घंटे काम कर रहे हैं ताकि दिल्ली उन राज्यों और शहरों की गति पकड़ सके जो राष्ट्रीय राजधानी से आगे निकल गए हैं. उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता ने पिछले 27 वर्षों में बहुत कुछ खोया है. अब हमें शून्य से फिर से शुरुआत करनी है.”
श्रम कानूनों का सीएम ने किया जिक्र
रेखा गुप्ता ने 1954 के श्रम कानूनों की भी आलोचना की. इसके नियम महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने से रोकता था. उन्होंने कहा, “रात में काम करना या न करना यह महिला का निर्णय होना चाहिए. सरकार उन पर कोई निर्णय थोप नहीं सकती.” 
उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली सरकार ने यह प्रतिबंध हटा दिया है, जिससे महिलाओं को अधिक अवसर मिलेंगे और साथ ही सुरक्षित कार्य वातावरण भी सुनिश्चित किया जाएगा. रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली भारत की राजधानी है और यह तेज विकास, बेहतर बुनियादी ढांचे, तकनीक और अपने निवासियों के लिए बेहतर जीवन की हकदार है. अब हमारे पास फिर से निर्माण करने और चीजों को सही करने का अवसर है.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment