पलवल में शुक्रवार को हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की संयुक्त देखरेख में जिला नागरिक अस्पताल के प्रांगण में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में सायरन बजते ही लोग चौंक गए। ‘अभ्यास सुरक्षा चक्र’ नामक इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ फायर ब्रिगेड, पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, स्वास्थ्य विभाग और सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स बड़ी संख्या में शामिल हुए। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय मजबूत करना है। साथ ही मौजूदा आपदा प्रबंधन योजनाओं को परखना और वास्तविक समय की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं का परीक्षण करना भी इसका लक्ष्य है। आपदाओं से निपटने के लिए सजग उन्होंने कहा कि भूकम्प, बाढ़ और आगजनी जैसी आपातकालीन स्थितियों में बचाव और राहत कार्यों के लिए ऐसे अभ्यास बहुत आवश्यक हैं। मॉक ड्रिल के माध्यम से हम आपदाओं से निपटने के लिए सजग होते हैं और इस दौरान सामने आई कमियों को दूर करने का अवसर भी मिलता है। ये सभी रहे मौजूद इस अवसर पर एनडीआरएफ की असिस्टेंट कमांडेंट सरोज, एसडीएम ज्योति और अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में एनएसएस और सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स भी मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के दौरान टीमों के लीडर्स ने लोगों को आपदाओं से बचाव के बारे में जागरूक भी किया।
पलवल में भूकंप और बाढ़ को लेकर मॉक ड्रिल:सायरन बजते ही चौंक गए लोग, आपदाओं से बचाव के बारे में किया जागरूक
3