अंबाला जिले के उपायुक्त कार्यालय में शहर के जंडलि कौला क्षेत्र के निवासी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन लेकर पहुंचे हैं । गत वर्ष रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व शाम के समय जंडलि कौला क्षेत्र में बिना किसी पूर्व सूचना और प्रशासन से बिना आज्ञा एक जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया था। इस जुलूस में अंबाला शहर के बाहर से अन्य शहरों व अन्य प्रदेशों से लोगों को बुलाकर यहां जुलूस निकाला गया था, जिसमे छाती पीट-पीट कर लाउड स्पीकर पर नारे लगाए गए थे। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या होने के कारण उस समय क्षेत्र के बाजार में महिलाएं और बच्चे भारी संख्या में मौजूद थे। इसी तरह का जुलूस इस बार फिर से निकालना चाह रहे हैं। जिसको लेकर बजरंग दल ने आज अंबाला के डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में साफ़ लिखा है कि अंबाला में किसी भी तरह की कोई भी नई रीति नीति शुरू न की जाए। दुकानों के गिराए गए थे शटर अचानक निकले इस जुलूस और दृश्य को देखकर महिलाएं और बच्चे डर गए और दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर तक भय के कारण गिरा लिए थे। इस जुलूस में स्थानीय लोगों की संख्या बहुत ही कम थी और बाकी सभी लोग दूसरे शहरों और प्रदेशों से बुलाए गए थे। इसके बाद स्थानीय लोगों और शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने जुलूस को करवाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए सेक्टर 9 के थाने में शिकायत की थी और संबंधित व्यक्ति ने इस मामले में स्थानीय लोगों से माफी मांगते हुए आगे इस तरह की गलती न दोहराने का आश्वासन दिया था। दोबारा जुलूस निकालने के प्रयास में परंतु पिछले वर्ष की तर्ज पर इस साल भी फिर से इस प्रकार के जुलूस की तैयारी जंडली कोला क्षेत्र में करने के लिए एक विशेष संप्रदाय के द्वारा प्रयास किए जा रहे थे। जिसमें पिछले वर्ष की तरह ही शहर और प्रदेश के बाहर से लोगों को बुलाकर फिर से पिछले वर्ष जैसा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही थी। जैसे ही मामला विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया जंडली और कोला के स्थानीय निवासियों से सहयोग लेते हुए क्षेत्र में लोगों के बीच इसकी जागृति की गई, जिसके फल स्वरुप आज सैकड़ो लोग उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे।
अंबाला में जुलूस के विरोध में विहिप ने ज्ञापन सौंपा:पिछले वर्ष निकाल कर डराया, इस बार भी तैयारी में
5