Vibhu Raghave Death: फेमस टीवी एक्टर विभु राघव का निधन, स्टेज 4 कैंसर से हारे जिंदगी की जंग, करणवीर मेहरा ने पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि

by Carbonmedia
()

 Vibhu Raghave Death: टीवी इंडस्ट्री में एक बार फिर मातम पसर गया है. दरअसल निशा और उसके कजन्स, सुवरीन गुग्गल और रिदम जैसे सीरियल्स से फेमस हुए एक्टर विभु राघव का निधन हो गया है. विभु कैंसर से जूझ रहे थे. वहीं विभु के निधन से टीवी के तमाम सेलेब्स को सदमा पहुंचा है. बिग बॉस 19 विनर करणवीर मेहरा ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देकर उनके निधन की पुष्टि की है.  


विभु चौथे स्टेज के कैंसर से हार गए जिंदगी की जंग
विभु राघव का चौथे चरण के कोलन कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद मुंबई में निधन हुआ. अभिनेता,का असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था. विभु टेलीविजन इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा थे, जो निशा और उसके कजिन्स, सावधान इंडिया सहित कई शो में दिखाई दिए थे.  2022 में कोलन कैंसर का पता चलने पर, उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बीमारी के साथ अपनी जर्नी को खुले तौर पर शेयर किया था.


विभु के निधन पर करणवीर मेहरा ने जताया शोक
वहीं विभु के निधन से टीवी के तमाम सेलेब्स सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जता रहे हैं. एक्ट्रेस कावेरी प्रियम ने इंस्टा स्टोरी पर दिवंगत एक्टर की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं करणवीर मेहरा ने भी इंस्टा स्टोरी पर दिल टूटने वाली इमोजी के साथ विभु की तस्वीर शेयर कर लिखा है, “ टू सून, रेस्ट इन पीस ब्रदर.” वहीं सिंपल कौल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर करके श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “आपको बहुत मिस करेंगे मेरे प्यारे दोस्त आपके लिए लव, लाइट एंड हैप्पीनेस.”








सिंपल कौल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर विभु राधव के अंतिम दर्शन से लेकर अंतिम संस्कार तक की डिटेल्स भी दी है. 


 





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Simple Kaul (@simplekaul)







एक्ट्रेस सिंपल कौर ने विभु के लिए मांगी थी आर्थिक मदद
अभिनेता का मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके निधन से कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री सिंपल कौल, अदिति मलिक और अन्य ने उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग सोशल मीडिया पर की थी. सिंपल ने 27 मई को एक इमोशनल अपील साझा शेयर हुए लिखा था, “सभी को नमस्कार! हमारे फ्रेंड विभु के बारे में एक छोटी सी अपडेट जो हमारे मित्र, को-एक्टर और हमारे रेस्टोरेंट में हमारे सहकर्मी रहे हैं. वह हमारे लिए एक परिवार से बढ़कर रहे हैं.


 वह पिछले दो हफ्तों से नानावटी अस्पताल में चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्हें इस दौर से गुजरते देखना हम सभी के लिए एक शॉकिंग सफर रहा है. वह इससे बहादुरी से लड़ रहे हैं.  हमारे पास मौजूद फंड खत्म हो गए हैं और हमें उन्हें बचाने के लिए तुरंत फंड की जरूरत हैय प्लीज उनके ठीक होने की प्रार्थना करें और उनके अस्पताल में इलाज के लिए जो भी आप कर सकते हैं, करें. आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं ने पहले भी हमारी मदद की है. अपार प्यार और प्रार्थनाओं के लिए थैंक्यू”


विभु ने आखिरी पोस्ट में क्या लिखा था?
विभु की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 12 अप्रैल की थी. उन्होंने इसे बस इतना ही कैप्शन दिया, “एक दिन एक बार.” जो सबसे मुश्किल दिनों के दौरान भी उनकी ताकत और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. उन्हें अंत तक अपने फैंस से प्यार और सपोर्ट मिलता रहा था.


ये भी पढ़ें:-Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 11: ‘भूल चूक माफ’ की 11वें दिन घटी कमाई, क्या 100 करोड़ी बन पाएगी फिल्म? जानें- 11 दिनों का टोटल कलेक्शन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment