पलवल में एक युवक को उसके दोस्त ने घर से बुलाकर उस पर हमला करवाया। पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद सहित 11 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार, इस्लामाबाद (पलवल) निवासी जय किशन ने शिकायत दी है। उसने बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े नौ बजे उसके भाई गौरव को गोविन्दा घूमने के लिए बुलाकर ले गया। देर रात तक जब गौरव घर नहीं लौटा, तो जय किशन साढ़े बारह बजे उसे ढूंढने निकला। रास्ते में किसी ने जय किशन को बताया कि कुछ युवक उसके भाई को पीटकर बाइक से घसीट रहे हैं। जब वह बताए गए स्थान पर पहुंचा, तो उसका भाई खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और आरोपी उसे मार रहे थे। हमले में रावन उर्फ सागर, जसवंत, दिनेश उर्फ बनिया, हसीन उर्फ मक्खी, निसार, लोकेश, गौरव, गोविंदा, तारिफ, रमेश और एक अन्य युवक शामिल थे। आरोपियों के पास अवैध हथियार थे। जय किशन पर ताना देसी कट्टा
दिनेश, रावन और तारीफ के पास देसी कट्टे, जसवंत के पास लोहे की चैन, लोकेश और रमेश के पास हथौड़ा, गौरव के पास कुल्हाड़ी, निसार और हसीन के पास लोहे की रॉड थी। शिकायत के अनुसार, जय किशन को देखकर निसार भाग गया। रावण ने जय किशन की कनपटी पर देसी कट्टा लगा दिया और धमकी दी कि अगर इस बारे में कोई कानूनी कार्रवाई की तो उसे और उसके पूरे परिवार को जान से खत्म कर देगा। पीड़ित गौरव की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पलवल में दोस्त ने घर से बुलाकर युवक को पीटा:11 लोगों ने तेजधार हथियार से हमला किया, बचाने आए भाई पर देसी कट्टा ताना
2