हरियाणा के रेवाड़ी में उत्तरप्रदेश के युवक की मौत हो गई। सुबह परिजनों ने चैक किया तो मृत अवस्था में मिला। परिजनों को पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची रेवाड़ी के खोल थाना पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लेकर पहुंची। उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात जिले के खेड़ाकुर्सी गांव निवासी फूलसिंह 30 वर्षीय रेवाड़ी के मंदौला गांव में किराए के मकान पर रहता था। गांव के बाहर वह चिकन कॉर्नर की शॉप चलाता था। 31 जुलाई को वह अपने किराए के मकान में सोया था। सुबह परिजनों ने उठाया तो नहीं उठा, आसपड़ोस के लोगों को बुलाया तो पता चला कि उसकी मौत हो गई। परिवार के अनुसार मृतक फूलसिंह को मिर्गी के दौरे आते थे। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक के चार भाई और 2 बेटियां हैं। बड़ी करीब 10 साल और छोटी बेटी 7 साल की है। मृतक के परिजनों ने बताया कि 7 साल से वह मंदौला गांव में रहता था। मौत का कारण स्पष्ट नहीं : ASI सत्यपाल मंदौला गांव में यूपी के युवक की मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लेकर आए हैं। मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगें।
रेवाड़ी में उत्तरप्रदेश के युवक की मौत:सुबह जगाने गए तो मृत मिला, परिजन बोले : पड़ते थे मिर्गी के दौरे
5