पलवल नगर परिषद कार्यालय में एक गंभीर घटना सामने आई है। कार्यालय के एक लिपिक की शिकायत पर महिला लिपिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राजीव नगर पलवल निवासी नरेश कुमार ने शिकायत में बताया कि 10 जून को वह नगर परिषद कार्यालय में अपने कार्य पर था। उस समय लिपिक नीरज, माली-चौकीदार मेहरचंद और सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार भी मौजूद थे। इसी दौरान लिपिक ज्योति उनके कक्ष (कमरे) में आईं और उन पर गलत काम करने का दबाव बनाने लगीं। नरेश के मना करने पर ज्योति ने उनके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज की। साथियों को बुलाकर हमला करवाया
इतना ही नहीं, उन्होंने बाहर से 4-5 युवकों को भी बुला लिया। इन युवकों ने नरेश पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह नरेश को बचाया। आरोपी जाते समय धमकी देकर गए कि अगर ज्योति के बारे में कुछ कहा तो फिर से पीटेंगे। पीड़ित की शिकायत की जांच डीएसपी मनोज कुमार वर्मा को सौंपी गई। जांच के बाद 31 जुलाई को देर शाम शहर थाना पुलिस ने लिपिक ज्योति और चार-पांच अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने इस मामले की पुष्टि की है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पलवल नगर परिषद में दो कर्मचारियों के बीच विवाद:महिला कर्मचारी ने बुलवाए बाहरी लोग, तेजधार हथियारों से हमला करवाया
2