फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के गांव नहारावली में एक नंदी बैल के ऊपर किसी ने ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ (तेजाब) डाल दिया। जिसके चलते नंदी बैल बुरी तरह से झुलस गया और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। छांयसा छाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। छांयसा थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरक्षक बिट्टू बजरंगी ने शिकायत दी है कि 29 जुलाई की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गांव नहारावली में एक नंदली बैल पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। जिसके कारण वह बुरी तरह से झुलस गया । नंदी बैल को वेदांता टेको पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि नहारावली गांव में पंचायत ने एक नंदी बैल छोड़ा हुआ था। किसी व्यक्ति ने रात के समय इस पर ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ डाल दिया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। नंदी को उपचार के लिए वेदांता टेको पशु अस्पताल फज्जुपुर खादर में दाखिल करा दिया। उपचार के दौरान नंदी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी इस बात को लेकर बहुत रोष व्याप्त है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द ऐसे व्यिक्त को पकड़कर उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि वह फिर कभी ऐसा किसी और के साथ न सके। थाना छांयसा प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गांव के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
फरीदाबाद में नंदी बैल पर डाला तेजाब:अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा, पुलिस ने केस दर्ज किया
2