पुणे के दौंड के यवत गांव में दो गुटों में भयंकर झड़प हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये सबकुछ एक विवादित पोस्ट को लेकर हुआ. पिछले हफ्ते छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति से छेड़छाड़ की खबर आई जिसको लेकर इलाके में तनाव था. सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट से लोगों का गुस्सा और भड़क गया. भीड़ ने एक मस्जिद पर पहले पथराव किया. साथ ही साथ भीड़ ने मस्जिद पर भगवा झंडा फहरा दिया. इलाके में आगजनी हुई है. पुलिस को भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े हैं.
क्या है पूरा मामला?
यवत इलाके में बीते 27 जुलाई को एक युवक द्वारा कथित तौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने और इस मामले में कल (31 जुलाई) को एक आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है. इसके बाद ये पूरा बवाल शुरू हुआ. आज (1 अगस्त) इस बवाल ने हिंसक रूप ले लिया. भीड़ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के घर पहुंची. घर में जाकर भीड़ ने तोड़फोड़ की. पुलिस के भगाने पर भीड़ मस्जिद के सामने पहुंच गई. मस्जिद की मीनार पर छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर वाला भगवा झंडा लहरा दिया गया.
(खबर में विस्तार जारी है…)
पुणे के गांव में विवादित पोस्ट को लेकर बवाल, मस्जिद पर भीड़ ने लहराया भगवा झंडा
2