पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत को समर्पित करते हुए 19 नवंबर से 25 नवंबर तक एक भव्य राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करेगी। इस संबंध में आज अमृतसर के जिला प्रशासनिक परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध, हरभजन सिंह ईटीओ, कुलदीप सिंह धालीवाल और दीपक बाली ने जानकारी दी। मंत्री तरुणप्रीत सौंध ने बताया कि इस पवित्र अवसर को मनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में विशेष योजना तैयार की गई है। समारोह की शुरुआत 19 नवंबर से होगी और इसके तहत चार अलग-अलग यात्राएं निकाली जाएंगी। ये यात्राएं गुरदासपुर से आरंभ होकर अमृतसर होते हुए आनंदपुर साहिब पहुंचेगीं, जहां 23, 24 और 25 नवंबर को मुख्य आयोजन होंगे। यात्रा मार्ग में सुविधाओं के विशेष इंतज़ाम मंत्री सौंध ने बताया कि यात्रा के मार्ग में संगत के लिए पीने के पानी, मेडिकल सुविधा, लंगर, छबीलें, ट्रैफिक प्रबंधन और सफाई जैसे सभी इंतज़ामों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज अमृतसर में डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ इस संबंध में विस्तृत बैठक की गई है। सरकार ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपी हैं और मुख्यमंत्री स्वयं हर दिन समीक्षा कर रहे हैं। SGPC से सहयोग की पेशकश मंत्री सौंध ने कहा कि अगर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) इस आयोजन में सहयोग मांगती है, तो पंजाब सरकार हरसंभव मदद देने को तैयार है। वहीं कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि यह आयोजन पंजाब के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि इस दौरान चार प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनकी तैयारियों के सिलसिले में अमृतसर के पार्षदों के साथ बैठक भी की गई है। समस्त संगत के लिए आत्मिक जुड़ाव का अवसर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस आनंदपुर साहिब में समस्त तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। यह समारोह केवल राज्य स्तर का आयोजन नहीं बल्कि विश्वभर की संगत के लिए एक आत्मिक जुड़ाव और श्रद्धा का प्रतीक बनेगा।
350वीं शहादत को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह को लेकर बैठक:19 से 25 नवंबर तक पंजाब सरकार करेगी कार्यक्रम; SGPC से सहयोग की पेशकश
3