पानीपत में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार:स्कूल से लौट रहे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल, राहगीरों ने खिड़की काटकर निकाला बाहर

by Carbonmedia
()

पानीपत जिले के इसराना में रोहतक हाईवे पर बिजावा मोड़ के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने घायल दंपती को इसराना के एनसी कॉलेज में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला की हालत गंभीर होने के चलते परिजनों ने डॉक्टरों से पानीपत के प्राइवेट अस्पताल में रेफर करने की बात कही। दोनों सरकारी स्कूल से वापस लौट रहे थे जानकारी के अनुसार पानीपत जिले के डाहर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय हरि प्रकाश अपनी पत्नी सरोज बाला को स्कूल से लेने गए थे। सरोज बाला गांव अहर के सरकारी स्कूल में पीजीटी टीचर हैं। वह रोजाना डाहर गांव से अहर स्थित सरकारी स्कूल में बस द्वारा जाती हैं। जरूरी काम से हरि प्रकाश अपनी पत्नी को कार से लेने गए थे और दोनों कार में सवार होकर वापस गांव डाहर लौट रहे थे। बिजावा मोड से पहले बेकाबू होकर पलटी कार दोनों जब इसराना थाना से पहले जीटी रोड पर चढ़ने के लिए मुड़े, तभी बिजावा मोड़ से पहले अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने मदद करते हुए एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। राहगीरों ने खिड़की काटकर निकाला बाहर हादसे में कार काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। जिसके कारण राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए कार की खिड़की काटकर दोनों को बाहर निकाला। घायल दंपती को एक निजी वाहन से स्थानीय एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सौभाग्य से उस समय जीटी रोड पर कोई अन्य वाहन नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। क्रेन की सहायता से हटवाई कार इस संबंध में इसराना थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि सूचना मिलने तक घायलों को एनसी मेडिकल कॉलेज ले जाया जा चुका था। उसके बाद मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से कार को हाईवे के बीच से हटवाकर यातायात सामान्य करवा दिया गया है। अभी दोनों का इलाज चल रहा है और दोनों अभी बयान देने की हालत में नहीं है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment