हरियाणा में कोरोना के 45 मरीज:सोनीपत में रेलवे कर्मचारी की पत्नी पॉजिटिव मिली; अभी तक 70 मामले आए, गुरुग्राम-फरीदाबाद में सबसे ज्यादा

by Carbonmedia
()

हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में अभी तक 70 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 45 एक्टिव मरीज हैं। सभी होम आइसोलेट हैं। 25 लोग ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले में गुरुग्राम और फरीदाबाद में सामने आए हैं। सोनीपत में कोरोना का नया मामला सामने आया है। यहां रेलवे कर्मचारी की पत्नी पॉजिटिव पाई गई हैं। महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वह अपने पति के साथ सामान्य जांच के लिए दिल्ली के अस्पताल में गई थी। गुरुग्राम में अब तक 28 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 16 एक्टिव हैं। इसी तरह फरीदाबाद में 21 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 10 एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अभी हरियाणा में खुद से टेस्टिंग शुरू नहीं की है। संदिग्ध मरीजों को रैपिड एंटीजन टेस्ट और RTPC टेस्ट कराया जा रहा है। सबसे ज्यादा केसों वाले गुरुग्राम-फरीदाबाद में विभाग की क्या तैयारी… गुरुग्राम में सभी मरीज होम आइसोलेट
गुरुग्राम की डिप्टी CMO डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि जिले में मिले सभी मरीजों की हालत स्थिर है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है, ताकि वायरस के संभावित प्रसार को रोका जा सके। जिले में संदिग्ध मरीजों की रैपिड एंटीजन टेस्ट और RTPCR टेस्ट कराए जा रहे हैं। फरीदाबाद के सभी केसों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि
फरीदाबाद में आए सभी केसों में अभी तक ओमिक्रॉन वैरिएंट की मौजूदगी पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल जेएन-1 या किसी अन्य नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। डिप्टी CMO डॉ. रामभगत ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क रहें। केवल ज़रूरी काम से ही घर से बाहर निकलें, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें और नियमित रूप से हाथ धोते रहें। भीड़भाड़ से बचें और अपने आसपास सफाई बनाए रखें। यदि किसी को ज़ुकाम, खांसी या बुखार जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत जांच कराएं और दूसरों से दूरी बनाए रखें। पंजाब में कोरोना के 9 केस
पंजाब की बात करें तो कोरोना के 9 मामले सामने आए हैं। इनमें 3 अकेले लुधियाना से हैं। एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। सांस लेने में तकलीफ के बाद उसे चंडीगढ़ PGI भर्ती कराया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। पंजाब में भी अभी सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। ————————– हरियाणा में कोरोना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के फैसले से हरियाणा मुश्किल में:कोरोना वायरस की इकलौती जीनोम सीक्वेंसिंग लैब बंद हुई हरियाणा में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। अगर कोरोना वायरस ज्यादा फैला तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अंतरराष्ट्रीय मदद रोकने का फैसला हरियाणा पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, कोरोना के बार-बार बदलते वैरिएंट का पता लगाने के लिए रोहतक PGI में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब खोली गई थी, जो अब बंद पड़ी है। पढ़ें पूरी खबर…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment