हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चोपटा खंड के बड़े गांव जमाल का मामला भ्रष्टाचार को लेकर आरोपों से घिरी शिकायतों का वायरल है। कभी कोई विकास कार्यों की वीडियो बना लेता है तो कभी कोई प्रशासन को शिकायत कर देता है। कभी आरटीआई लगा दी जाती है। इस वजह से गांव में काम समय पर नहीं हो रहे। शुक्रवार को एक बार फिर चर्चाओं में आ गया। सरपंच विनोद कुमारी, सरपंच प्रतिनिधि लीलू राम डूडी, पूर्व सरपंच बंशीलाल और अन्य ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा को शिकायत सौंपी है। इसमें गांव के दो व्यक्तियों मोहनलाल और मानसिंह पर आरोप लगाया गया है। इसके लिए गांव के विकास कार्यों और मनरेगा योजनाओं में बाधा डालने की शिकायत लेकर गांव की सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण जिला उपायुक्त के पास पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि मोहनलाल द्वारा बार-बार झूठी शिकायतें दी जाती है। वहीं मानसिंह मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यों में बाधा डालता है। सरपंच प्रतिनिधि लीलू राम डूडी ने बताया कि ढाई साल के कार्यकाल में उन्होंने काफी विकास कार्य करवाए हैं, लेकिन गांव के कुछ लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। शरारती तत्व डाल रहे बाधा पूर्व सरपंच बंशीलाल ने कहा कि सरपंच हमेशा विकास कार्यों के लिए तत्पर रहती हैं, परंतु कुछ शरारती तत्व इनमें बाधा डाल रहे हैं। इस मामले में जिला उपायुक्त ने सभी को विकास कार्य सुचारू रूप से करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। अलग-अलग शिकायत सौंपी ग्रामीणों ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग शिकायत सौंपी है। उनका कहना है कि गांव में विकास कार्य ठीक ढंग से हो रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इनमें रोड़े अटका रहे हैं। इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला प्रशासन के पास पहुंचे थे।
सिरसा के जमाल में भ्रष्टाचार आरोपों का मामला, शिकायतें वायरल:सरपंच सहित सैकड़ों लोगों ने अलग-अलग कंपलेंट दी, आरटीआइ लगा रूक जाता काम
4