Smartphone as a Parasite: सिर की जुएं हों या पेट के कीड़े, दोनों ही लंबे समय से इंसानी जीवन का हिस्सा रहे हैं लेकिन आज का सबसे खतरनाक “परजीवी” न तो दिखाई देता है और न ही शरीर पर रेंगता है यह है हमारा स्मार्टफोन. चमकदार, आकर्षक और हर वक्त हमारे साथ रहने वाला यह डिवाइस अब केवल एक सहायक नहीं बल्कि एक ऐसा परजीवी बन चुका है जो हमारा समय, ध्यान और निजी जानकारी चुपचाप चूस रहा है. इसका फायदा हमें नहीं, बल्कि टेक कंपनियों और एडवटाइजर्स को होता है.
परजीवी आखिर होता क्या है?
जैविक दृष्टि से देखा जाए तो परजीवी वह जीव होता है जो किसी अन्य जीव (जिसे होस्ट कहा जाता है) पर निर्भर करता है और उसके शरीर से संसाधन लेकर उसे नुकसान पहुंचाता है. जैसे कि जुएं इंसानों के सिर से खून चूसती हैं लेकिन बदले में हमें केवल खुजली और परेशानी मिलती है.
स्मार्टफोन: कभी मददगार, अब बोझ
जब स्मार्टफोन आए थे तो उन्होंने ज़िंदगी को आसान बना दिया रास्ता दिखाया, हेल्थ ट्रैकिंग की सुविधा दी, और दुनिया से जोड़े रखा. लेकिन अब यही डिवाइस हमारी नींद छीन रहा है, रिश्तों में दूरी ला रहा है और मानसिक तनाव को बढ़ा रहा है. प्राकृतिक दुनिया में कुछ रिश्ते मददगार भी होते हैं जैसे हमारी आंतों में रहने वाले अच्छे बैक्टीरिया जो हमें पाचन में मदद करते हैं. इसे सहजीविता (Mutualism) कहते हैं. स्मार्टफोन का रिश्ता भी कभी ऐसा ही था मदद का, सुविधा का. लेकिन रिसर्च बताती है कि अब यह रिश्ता धीरे-धीरे परजीविता में बदल गया है. अब यह डिवाइस हमारे भले के लिए नहीं बल्कि अपना लाभ कमाने के लिए काम करता है.
स्मार्टफोन कैसे कर रहा है शोषण?
आज की ज्यादातर ऐप्स इस तरह डिज़ाइन की गई हैं कि आप उन्हें बार-बार खोलें, स्क्रॉल करते रहें, विज्ञापनों पर क्लिक करें और ऐप्स में फंसे रहें. हर क्लिक, हर स्वाइप से आपका डेटा निकाला जाता है जिसे कंपनियां इस्तेमाल करती हैं आपको और ज़्यादा “हुक” करने के लिए. ऐप्स आपको फिटनेस या फैमिली टाइम जैसे लक्ष्य दिखाते हैं लेकिन असल मकसद होता है आपके ध्यान को कैद करना और अधिक कमाई करना.
क्या इस परजीवी से छुटकारा पाना संभव है?
इतिहास बताता है कि दो चीजें ज़रूरी हैं पहला, हमें यह पहचानना होगा कि स्मार्टफोन कब और कैसे हमें शोषित कर रहा है. दूसरा, हमें इसका जवाब देना होगा यानी ज़रूरत पड़ने पर उससे दूरी बनाना सीखना होगा. लेकिन यह इतना आसान नहीं है. स्मार्टफोन आज ज़रूरी सेवाओं का हिस्सा बन चुका है बैंकिंग, सरकारी काम, मैसेजिंग, मैप्स आदि. ऐसे में उससे दूरी बनाना हर किसी के लिए संभव नहीं रह गया है.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp ने आखिरकार iPad यूजर्स के लिए 16 साल बाद ऐसा क्या किया जिसकी हर जगह हो रही चर्चा