पाकिस्तानी TikTok स्टार सना यूसुफ की इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या, घर में मेहमान बनकर घुसा था हमलावर

by Carbonmedia
()

Tik Tok Star Sana Yousuf Shot Dead: पाकिस्तान के इस्लामाबाद से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. यहां एक 17 साल की सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर और टिक टॉक स्टार सना यूसुफ़ की सोमवार, 2 जून की रात को इस्लामाबाद के जी-13 सेक्टर में उनके घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने हर किसी को दहला दिया है.


मेहमान बनकर घर में घुसा था हमलावर
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सना को एक अज्ञात व्यक्ति ने बहुत करीब से गोली मारी है. हमलावर मेहमान बनकर घर में दाखिल हुआ था और कांड को अंजाम देने के बाद तुरंत मौके से भाग गया. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार  घटना से ठीक पहले सना ने अपने घर के बाहर संदिग्ध शूटर के साथ थोड़ी देर बातचीत की थी.


एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध ने घर में प्रवेश किया, कई गोलियां चलाईं और फिर घटनास्थल से भाग गया. सना को दो गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) ले जाया गया. अधिकारियों ने हत्या की पूरी जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी संदिग्ध की पहचान या गिरफ्तारी नहीं की है. जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि हमलावर मृतका सना को जानता था.


किस मकसद से की गई हत्या? 
हालांकि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक क्लियर हुआ है, लेकिन अधिकारी कई पहलुओं पर जांच कर रहे हैं जिनमें पर्सनल डिस्प्यूट, सामाजिक तनाव या संभावित सम्मान से जुड़ा अपराध शामिल है. मकसद के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.


कौन थीं सना यूसुफ?
चित्राल की रहने वाली इस  टिकटॉकर सना यूसुफ़ ने ऑनलाइन काफ़ी अच्छी खासी संख्या में फ़ॉलोअर्स बना लिए थे. सना यूसुफ के इंस्टाग्राम पर चार मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स थे. उनकी अचानक हुई मौत से फैंस शॉक्ड और सोशल मीडिया पर अब न्याय की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-ब्लैक में ट्वीनिंग कर वेदांग रैना ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड Khushi Kapoor संग सेलिब्रेट किया था अपना बर्थडे, Inside तस्वीर हुई वायरल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment