करनाल के घरौंडा क्षेत्र में स्थित गांव पुंडरी में कैमिकल रिसाव की शिकायत करना दो भाइयों को महंगा पड़ गया। गांव के ही करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दोनों भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित हितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 1 जून की रात साढ़े 8 बजे वह अपने भाई जितेंद्र के साथ खेत जा रहे थे। उनके आगे एक ट्रैक्टर टैंकर जा रहा था जिससे केमिकल रिस रहा था। जब हमने ट्रैक्टर को रोककर ड्राइवर से इस बारे में पूछा, तो उसने गालियां देनी शुरू कर दीं। हितेंद्र की शिकायत के अनुसार, इस घटना के कुछ देर बाद ही तीन गाड़ियों में सवार होकर गांव के कुछ युवक गंडासी, सरिया और लोहे की रॉड लेकर वहां पहुंचे। आरोपी अंकुश ने जितेंद्र के सिर पर लोहे की रॉड से, विमल ने हितेंद्र के सिर पर वार किया। कुलदीप और तुषार ने जितेंद्र की कमर और हाथों पर सरिये से हमला किया। शैंकी और नैन सिंह ने भी सरिये से वार किए, जबकि सुरेंद्र ने हितेंद्र को लाठी-डंडों से पीटा। हमलावरों ने दोनों भाइयों को धमकी दी कि अगर भविष्य में केमिकल वाले ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों ने घरौंडा अस्पताल में इलाज करवाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घरौंडा थाना पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। एएसआई देवेंद्र, जो इस मामले की जांच कर रहे हैं, ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
करनाल में भाइयों पर लाठी-सरियों से हमला:ट्रैक्टर ड्राइवर को केमिकल रिसाव पर टोका था; तीन गाड़ियों में आए युवकों ने पीटा
8