दिल्ली में जनता पर महंगाई की मार! आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, जानें क्या हैं रेट?

by Carbonmedia
()

राजधानी दिल्ली समेत देश भर में एक बार फिर से टमाटर, अदरक-मिर्ची और धनियां समेत अन्य सब्जियों की बेकाबू हो रही कीमतों से लोग परेशान हो रहे हैं. टमाटर जिसे कुछ दिनों पहले तक लोग कम से कम आधा किलो खरीदते थे आज पाव किलो खरीदने से पहले यह सोच रहे हैं कि क्या वाकई में आज के खाने में टमाटर की जरूरत है.
वहीं, बात करें मटर, ब्रॉकली, शिमला मिर्च, ख़ीरा आदि की तो अगर घर मे कोई खास मौका न ही तो शायद ही कोई इन्हें खरीदने की सोचे. इन सब की वजह है, इनकी कीमतों के आसमान छूना. बात करें अन्य सब्जियों की तो दिल्ली की मंडी में 60-80 रुपये से नीचे कोई भी सब्जी नहीं बिक रही है. वहीं, हर दिन इस्तेमाल होने वाला आलू-प्याज भी 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक कर लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ रहा है.
आवक घटने से बढ़े टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम
बात करें टमाटर की कीमत क्यों बढ़ रही है, और कब तक लोगों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है? इसकी जानकारी लेने एबीपी लाईव की टीम पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी मंडी में पहूंची. जहां सब्जियों के खुदरा विक्रेता ने बताया कि, अभी टमाटर बैंगलोर और शिमला से आ रहा है. हालांकि, बारिश के कारण शिमला से आवक कम हो गयी है जिस वजह से टमाटर की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है.
इस बार बैंगलोर से अवाक हुई इसलिए अभी यह सिर्फ 100 रुपया तक पहुंचा कीमत. उम्मीद है कि, सितम्बर यानी अगले महीने से शिमला से भी टमाटर आने शुरू हो जाएंगे, जिसके बाद ही टमाटर की कीमतों में गिरावट आएगी. लेकिन तब तक टमाटर की कीमत ऐसे ही बंढ़ सकती है.
बेतहाशा बारिश से फसलों को नुकसान
वहीं, बात करें हरी सब्जियों समेत अन्य सीजनल सब्जियों की तो ये अभी दूसरे राज्यों से दिल्ली में आ रहे हैं. जहां पैदावार बहुत अच्छी नहीं होने के कारण मांग के अनुसार सप्लाई नहीं हो पा रही है. सब्जी विक्रेता सोनेलाल और रिजवान ने बताया कि, पहाड़ी इलाके में लगातार बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है और इससे आवक प्रभावित हुई है.
इस कारण राजधानी में सब्जियों की कीमतें लगातर बढ़ रही है. वहीं दूर से आने के कारण ट्रांसपोर्टेशन कोस्ट भी बढ़ जाता है. जिसका असर सीधे तौर पर इनकी कीमतों पर पड़ता है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि, सितंबर यानी अगले माह से नई फसलों के बाजारों में पहुंचने से सब्जियों की कीमत में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा.
खुदरा बाजार में इस कीमत पर बिक रही सब्जियां
अगर बात करें अभी की कीमतों की तो बाजारों में कीमतीं कुछ इस प्रकार हैं :
ख़ीरा देशी – 80 रुपये प्रतिकिलो
खीरा चाइनीज – 100
खीरा हाइब्रिड – 60
फूल गोभी – 100
पत्ता गोभी – 60
मटर – 160
शिमला मिर्च -120
घीया – 60
परवल – 100-120
भिंडी – 80
तोरी – 80
देशी तोरी 120- 150
अरवी- 80
बैगन – 80
टिंडा – 60
आलू- 30 -40
प्याज – 30 – 40
ब्रोकली – 320
ड्रम सटीक – 300
नींबू – 120 – 160
करेला – 70-80 रुपये प्रति किलो
मंडी के विक्रेताओं के अनुसार, अभी इनकी कीमत ऐसे ही बने रहने की संभावना है, और फिलहाल लोगों को इससे राहत मिलती नहीं नजर आ रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment