यूपी के भदोही में समाजवादी पार्टी के नेता पर PDA पाठशाला चलाने पर दर्ज हुये मुकदमें के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष ने प्रदीप यादव के नेतृत्व सपा कार्यकर्ता जिलाधिकार कार्यालय पहुंचे. सपा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर सपा नेत्री अंजनी सरोज पर PDA पाठशाला को लेकर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी.
सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ सपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर PDA पाठशाला के जरिए बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर रहे हैं. इसी के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने पर अंजनी सरोज पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में सपाई द्वारा PDA की पाठशाला चलाई जा रही है. बताया जाता है कि इसी तर्ज़ पर औराई विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी ने बच्चो को कॉपी कलम टॉफी चॉकलेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया है.
मुकदमा वापस नहीं लिया तो सपा करेगी बड़ा प्रदर्शन
डीएम से मिलने आये सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने चेतावनी दी कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया, तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी. प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा की ऐसी साजिशों और षड्यंत्रों को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. अगर बाते नहीं मानी गयी तो सड़क पर भी आंदोलन करेंगे.
गौरतलब हो कि बीते 29 जुलाई 2025 गुरुवार को औराई विकास खंड के सिकंदरा प्राथमिक विद्यालय परिसर में सपा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अंजनी सरोज ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों को एकत्रित कर पीडीए पाठशाला आयोजित की. पाठशाला में बच्चों के हाथ में समाजवादी पार्टी आएगी, पुनः विद्यालय खुलवाएगी के बैनर देकर उनसे उनके साथ नारेबाजी की गई.
वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुई FIR
वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने इस कार्य को मासूम बच्चों का राजनीतिक इस्तेमाल माना और शिक्षा व्यवस्था का राजनीति के लिए दुरूपयोग का सीधा मामला बताया गया. डीएम के निर्देश पर पुलिस विभाग ने 30 जुलाई की देर रात सपा नेत्री अंजनी सरोज के खिलाफ चौरी थाना में सुसंगत धाराओं में FIR कराया गया था.
भदोही डीएम से सपा नेताओं ने की मुलाकात, पार्टी नेत्री पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग
2
previous post