लुधियाना| खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, सिविल लाइंस में पैरेंट्स-टीचर एसोसिएशन और आईक्यूएसी की ओर से प्रथम वर्ष के बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., बीसीए और बीबीए के स्टूडेंट्स के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम और पेरेंट-टीचर मीट का आयोजन कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल कमलजीत ग्रेवाल ने अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को कॉलेज की शैक्षणिक संरचना, शैक्षणिक कैलेंडर, नई शिक्षा नीति के तहत नियमों और पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई। एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कॉलेज की शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक उपलब्धियों को साझा किया गया। स्टूडेंट्स को विभिन्न क्लब्स और सेल्स का वर्चुअल टूर कराया गया, जिससे वे अपनी रचनात्मक प्रतिभा को पहचानकर इनसे जुड़ सकें। उन्हें लाइब्रेरी नियमों, उपस्थिति और प्रदर्शन के मानकों की भी जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों से परिचय कराया गया। डॉ. ग्रेवाल ने स्टूडेंट्स को समय का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी और उन्हें सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि कॉलेज न केवल स्टूडेंट्स के कौशल को निखारेगा बल्कि उनकी रोजगार क्षमता को भी बढ़ाएगा।
नए सत्र की शुरुआत पर दी कॉलेज की जानकारी
2
previous post