चंडीगढ़ की एक महिला से धोखे और ब्लैकमेलिंग के जरिए 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर सेक्टर-36 थाना पुलिस ने 3 के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की गंभीर धाराओं 384 (जबरन वसूली), 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। तीनों आरोपियों की पहचान पहला नाम मनात पुरी, निवासी सेक्टर-18, पंचकूला (हरियाणा) का है। वहीं दो अन्य आरोपी तान्या मिश्रा और अक्षत मिश्रा हैं, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले के रतनपुर कॉलोनी, ईडब्ल्यूएस क्वार्टर के रहने वाले हैं। शिकायतकर्ता के साथ ऐसा हुआ धोखा शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले उससे दोस्ती का नाटक किया और फिर किसी बात को लेकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि तीनों ने उसे डराया-धमकाया और मानसिक दबाव बनाकर 5 लाख रुपए की रकम वसूली। यह रकम अलग-अलग तरीकों से उनसे ली गई। जब महिला को पूरी तरह समझ में आ गया कि उसके साथ मिलकर धोखा किया गया है और उसे ठग लिया गया है, तब उसने पुलिस में शिकायत दी।
चंडीगढ़ में महिला से ब्लैकमेल कर ठगे 5 लाख:थाना 36 में 3 पर एफआईआर दर्ज, पंचकूला और कानपुर के रहने वाले आरोपी
2