हरियाणा के जींद में नहर में डूबे युवक का शव 39 घंटे बाद बरामद हो गया है। घटनास्थल से तीन किलोमीटर आगे बीड़बड़ा वन के पुल तक शव बहकर चला गया था। युवक की मां ने आरोप लगाए हैं कि रात को पड़ोसी रामबिलास उसके बेटे को घर से बुलाकर ले गया था, उसी ने नहर में धक्का दिया है। पुलिस ने रामबिलास के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गौरतलब है कि बुधवार रात को विश्वकर्मा कालोनी निवासी 25 वर्षीय मोहित जयंती देवी मंदिर के पास हांसी ब्रांच नहर में डूब गया था। वीरवार को कालोनी के युवकों ने अपने स्तर पर नहर में तलाश की। उसके बाद पुलिस ने गोताखोर बुलाए। देर शाम तक गोताखोर नहर में मोहित को तलाशते रहे। शुक्रवार को दोबारा सर्च अभियान चलाया गया। बीड़बड़ा वन वाले पुल के पास नहर में मोहित का शव मिला। पुलिस को दी शिकायत में विश्वकर्मा कालोनी निवासी महिला अमरजीत ने बताया कि उसके पति सेवा सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका 25 वर्षीय बेटा मोहित फ्लैक्स का काम करता था। बुधवार रात करीब 11 बजे मोहित घर पर था, तभी उसके पड़ोसी रामबिलास का फोन आया। उसके बाद मोहित फोन को घर पर ही रखकर रामबिलास के साथ चला गया। सुबह तक भी मोहित नहीं आया, तो उन्होंने तलाश की। बाद में पता चला कि मोहित ने जयंती देवी मंदिर के पास नहर में छलांग लगा दी। महिला ने कहा कि उसने अपने स्तर पर पता किया, मोहित ने खुद छलांग नहीं लगाई। रामबिलास ने ही उसे धक्का दिया है और नहर में डुबोया है। झांझ गेट चौकी प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि युवक का शव बरामद हो गया है। मृतक की मां ने एक युवक के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जींद में नहर में डूबे युवक का शव मिला:39 घंटे बाद बहकर तीन किलोमीटर आगे तक चला गया था शव, पड़ोसी पर केस दर्ज
4